Advertisement

Netflix, Disney+ और Amazon Prime का पासवर्ड शेयर करने पर होगी जेल, इस देश में आ रहा है कानून

Netflix, Disney+ और Amazon Prime Video का पासवर्ड शेयर करना जल्द गैर-कानूनी हो सकता है. इसको लेकर यूके की सरकार एक नया नियम लाई है. इससे ऐसा करने वाले यूजर्स पर फ्रॉड और कॉपीराइट उल्लंघन का केस चलेगा. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Netflix, Amazon Prime Video और Hotstar+ का पासवर्ड शेयर करना गैर-कानूनी Netflix, Amazon Prime Video और Hotstar+ का पासवर्ड शेयर करना गैर-कानूनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

Netflix पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने के लिए लगातार काम कर रहा है. कंपनी का दावा है पासवर्ड शेयरिंग से इसको काफी ज्यादा नुकसान होता है. लेकिन, जल्द अब Netflix, Disney+ और Amazon Prime Video का पासवर्ड शेयर करना गैर-कानूनी हो सकता है. 

TorrentFreak ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. हालांकि, इससे भारतीय यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये कानून जल्द ब्रिटेन में आने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, यूके की नई प्राइवेसी गाइडलाइन में बताया गया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Disney+ का पासवर्ड शेयर करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है. 

Advertisement

यूके में जल्द शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड

रिपोर्ट में बताया गया है कि एजेंसी ने इसको लेकर कहा कि कई क्रिमिनल और सिविल लॉ पासवर्ड शेयरिंग के केस में भी एप्लीकेबल होते हैं. जिसमें यूजर्स को कॉपीराइट प्रोटेक्टेड वर्क बिना पेमेंट के एक्सेस करना भी शामिल है. ये स्थिति के आधार पर फ्रॉड कैटेगरी में भी आ सकता है. 

नए नियम के मुताबिक, स्ट्रीमिंग सर्विस पासवर्ड को यूके में शेयर करना जल्द गैर-कानूनी हो जाएगा. ऐसा करने वालों पर फ्रॉड और कॉपीराइट कानून उल्लंघन का केस चलेगा. यानी यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा. 

भारत में नहीं है कानून

भारत समेत दूसरे देशों में ऐसा कोई कानून नहीं है. आपको बता दें कि Netflix ने इससे पहले घोषणा की थी कि अगले साल पासवर्ड शेयरिंग अकाउंट को वो मॉनिटाइज करेगा. 

Advertisement

हालांकि, इसको लेकर अभी पब्लिक में घोषणा नहीं की गई है. इसके बारे में कंपनी ने रेवन्यू रिजल्ट के दौरान कर्मचारियों को जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा था ये अकाउंट को एक्स्ट्रा मेंबर के साथ पासवर्ड शेयर करने के लिए अगले साल से चार्ज करेगी.

भारत में कई टेलीकॉम कंपनियां भी Netflix, Disney+ और Amazon Prime जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस का बेनिफिट्स अपने कई प्लान्स के साथ देती है. लेकिन, कई कंपनियों ने Disney+ Hotstar के साथ आने वाले प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement