Advertisement

इन यूजर्स को महज 5 रुपये में मिलेगा Netflix का मंथली प्लान

Netflix भारत में एक ऑफर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए ऑफर के तहत नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए साइनअप करने वाले नए यूजर्स को पहले महीने के लिए महज 5 रुपये लिया जाएगा.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

Netflix भारत में ज्यादा सब्सक्राइबर्स बटोरने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है. पिछले साल कंपनी ने भारत में 199 रुपये वाला मोबाइल ओनली प्लान पेश किया था. अब कंपनी एक नए इंट्रोडक्टरी ऑफर की टेस्टिंग कर रही है. इस नए ऑफर के तहत नए यूजर्स को नेटफ्लिक्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 5 रुपये में मिल पाएगा. लेकिन ये ऑफर केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रहेगा.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक Netflix भारत में नए मेंबर्स के लिए एक नए इंट्रोडक्टरी ऑफर की टेस्टिंग कर रहा है. इस ऑफर के तहत नेटफ्लिक्स मेंबरशिप के लिए साइन अप करने वाले नए यूजर्स को पहले महीने का सब्सक्रिप्शन 5 रुपये में मिलेगा. वहीं, पहला महीना खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को सेलेक्ट किए गए प्लान के हिसाब से ही चार्जेज देने होंगे.

ये भी पढ़ें: सेल: Realme के इन दो स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

ये ऑफर 21 फरवरी से जारी किया गया है और रिपोर्ट में कहा गया है कि सारे मेंबर्स को इस प्रमोशनल ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. ये प्रमोशनल ऑफर सारे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान्स के लिए वैलिड है. ऐसे में आप चाहे 199 रुपये वाला मोबाइल ओनली प्लान खरीदें या 799 रुपये प्रति महीने वाला सबसे महंगा प्लान, आपको पहले महीने का सब्सक्रिप्शन 5 रुपये में ही मिलेगा. शर्त केवल ये है कि नए मेंबर को ये ऑफर नजर आना चाहिए और ये कंपनी पर निर्भर करता है.

Advertisement

आपको बता दें इन सारे ऑफर्स के बावजूद भी नेटफ्लिक्स अभी भी भारत में सबसे महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान्स ऑफर करता है. ऐमेजॉन द्वारा ऐमेजॉन प्राइम वीडियो को 129 रुपये प्रति महीने की दर से उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही इस सब्सक्रिप्शन में ऐमेजॉन प्राइम म्यूजिक का भी लाभ यूजर्स को मिलता है. इस सब्सक्रिप्शन की अच्छी बात ये भी है कि किसी भी प्लान में वीडियो रिजोल्यूशन के लिए कोई रेस्ट्रिक्शन नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ हॉटस्टार द्वारा भारत में मंथली प्रीमियम प्लान 199 रुपये में ऑफर किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement