Advertisement

ट्रम्प समर्थकों के लिए बने डेटिंग ऐप से पहले ही दिन डेटा लीक

ट्रंप के सपोटर्स के लिए तैयार किए गए डेटिंग ऐप से लॉन्च के पहले ही दिन यूजर्स के डेटा लीक हो गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फोटो- रॉयटर्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फोटो- रॉयटर्स
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुरीदों के लिए बनाए गए नए डेटिंग ऐप ‘डोनाल्ड डेटर्स’ पर अपनी शुरुआत के ही दिन इसे इस्तेमाल करने यूजर्स का डेटाबेस लीक करने का आरोप लगा है. एक मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.

‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (अमेरिका को फिर से महान बनाओ) के नारे के साथ शुरू किए गए इस ऐप में अमेरिका के ऐसे लोगों को आकर्षित करने पर जोर दिया गया है जो प्रेमी, दोस्त वगैरह की तलाश में हैं. ये ऐप ट्रम्प के समर्थकों को भी आपस में जोड़ने की कोशिश करता है.  

Advertisement

टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें देने वाली वेबसाइट टेक क्रंच ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि ऐप की शुरुआत के पहले ही दिन इससे 1,600 से ज्यादा लोग जुड़ गए.  

वेबसाइट ने कहा कि उसे इस आंकड़े का पता इसलिए चला क्योंकि एक फ्रांसीसी सिक्योरिटी रिसर्चर को ऐप में कुछ गड़बड़ी नजर आई. उसने देखा कि ऐप इस्तेमाल करने वालों का पूरा डेटाबेस डाउनलोड करना मुमकिन है. बाद में इसी रिसर्चर ने वेबसाइट के साथ डेटाबेस साझा किया जिसमें ऐप इस्तेमाल करने वालों के नाम, प्रोफाइल पिक्चर्स, उपकरण के प्रकार, उनके निजी संदेश आदि शामिल थे.  

टेक क्रंच ने कहा कि उसकी ओर से ऐप निर्माता से संपर्क किए जाने के बाद डेटा ऑफलाइन कर दिया गया. डोनाल्ड डेटर्स वेबसाइट ने कहा, 'आपकी सभी निजी सूचनाएं निजी रखी जाती हैं.’

Advertisement

(इनपुट-भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement