Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें टेक की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ... 

यहां जानें टेक की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

Airtel पर UIDAI की कार्रवाई, आधार बेस्ड e-KYC वेरिफिकेशन पर लगाई अस्थाई रोक

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भारती एयरटेल-एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा अपने बैंक ग्राहकों और सिम कार्ड के आधार से जुड़े e-KYC वेरिफिकेशन पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. भाषा के हवाले से ये जानकारी मिली है.

अब Idea इस प्लान में दे रहा है हर दिन 2GB डेटा

Advertisement

आइडिया ने गुप्त रूप से अपने 357 रुपये वाले टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव किया है. साथ ही कंपनी इस किफायती प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा भी उपलब्ध करा रही है. संभवत: ये बदलाव बाकी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टैरिफ प्लान में 2GB डेटा दिए जाने के बाद किया गया होगा.

WhatsApp के साथ मिलकर Facebook ला रहा है ये खास फीचर

अगर आप फेसबुक पर विज्ञापनदाता हैं, तो फेसबुक ने अपने दूसरे प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की साझेदारी में से एक नया फीचर लॉन्च किया है. फेसबुक ने नए क्लिक टू व्हाट्सऐप बटन को अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है. इससे विज्ञापनदाता व्हाट्सऐप के करीब एक अरब यूजर्स से कनेक्ट हो पाएंगे.

भारत में लॉन्च हुए तीन नए Moto Mods, किराये पर भी मिलेंगे

Lenovo के ब्रांड मोटो ने शुक्रवार को अपने फ्लैगशिप Moto Z रेंज के लिए तीन नए Moto Mods को लॉन्च किया है. इन नए Moto Mods में ऑडियो के लिए  JBL SoundBoost 2, हैंडहेल्ड गेमिंग के लिए GamePad Mod और चार्जिंग के लिए  TurboPower Pack battery mod शामिल हैं.

Advertisement

Oppo ने लॉन्च किया R11s का नया न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन

पिछले साल नए साल के खास मौके पर ओप्पो ने OPPO R9S का एक नया न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था. इस साल कंपनी ने पिछले साल की ही तरह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन  OPPO R11S का भी एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement