Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

PHOTOS: Redmi Note 5 की तमाम खूबियां LEAK

पिछले महीने Redmi Note 5 के संदर्भ में कुछ जानकारियां सामने आईं थीं. अब इस स्मार्टफोन की कुछ कथित तस्वीरें लीक हुईं हैं. इन तस्वीरों में स्मार्टफोन को हर एंगल से देखा जा सकता है.

अब गायों का भी चेहरा पहचानेगी इस कंपनी की टेक्नोलॉजी

आपने स्मार्टफोन्स में अक्सर फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी में सुना होगा, जिससे लोगों का चेहरा पहचाना जाता है. इस बायोमैट्रिक इमेजिंग का इस्तेमाल यूं तो वांटेड अपराधियों को ट्रैक करने के लिए किया जाता रहा है. लेकिन अब एक आयरिश कंपनी एक नए फेशियल रिकग्निशन तकनीक के जरिए डेयरी के गायों को टारगेट कर रही है.

क्या आप जानते हैं Facebook का रंग नीला क्यों है?

Advertisement

सोशल मीडिया दिग्गद फेसबुक की आज सालगिरह है. फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 से हुई थी. इस मौके पर हम आपको यहां फेसबुक और इसके मुखिया मार्क जकरबर्ग के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां दे रहे हैं.

2017 का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बना सैमसंग, चौथी तिमाही में Apple आगे

Apple ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 7.73 करोड़ iPhone की बिक्री के साथ सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन पूरे साल की बिक्री को देखते हुए 2017 का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग है. 2017 में Apple की बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट आई है.

Oppo भारत ला रहा है फेस अनलॉक फीचर वाला बजट स्मार्टफोन

Oppo ने हाल ही में बजट स्मार्टफोन Oppo A71 (2018) को पाकिस्तान में लॉन्च किया है. अब कुछ खबरें सामने आईं है कि कंपनी भारत में भी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन का नाम भारत में Oppo A71s रखा जा सकता है. साथ ही इसे दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और ब्लैक में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement