Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

नए धमाके को तैयार रिलायंस जियो, मुफ्त में मिलेगा 1TB डेटा

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी Jio टेलीकॉम सेक्टर में तूफान लाने के बाद अब अपने कदम ब्रॉडबैंड इंटरनेट की तरफ बढ़ा रही है. कंपनी अपने जियोफाइबर सर्विस के जरिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की दुनिया में कब्जा जमाना चाह रही है.

Advertisement

HC का फरमान: गाड़ी चलाते समय फोन पर की बात तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

भारत में सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. इसकी एक बड़ी वजह गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना भी है. इस बीच खबर आई है कि राजस्थान हाई कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल में बात करने वाले लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल कर दिया जाए.

फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए देना पड़ सकता है पैसा!

मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि फेसबुक हमेशा के लिए फ्री रहेगा. साथ ही फेसबुक के मुखिया ने ये भी कहा था कि इसका एक पेड वर्जन लाने की संभावनाओं पर विचार किया जा सकता है. अब हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही फेसबुक का एक पेड वर्जन लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

12 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट के बीच 'सौदेबाजी', विक्रेता अधर में

रीटेल सेक्टर की बड़ी अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण करने की तैयारी में है. सौदेबाजी के लिए बातचीत अंतिम चरण में है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. पूरे मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट में 72-73% हिस्सेदारी खरीद सकती है. ये सौदा करीब 12 अरब डॉलर (करीब 8 खरब रुपये) में हो सकती है.

LG का बजट स्मार्टफोन K30 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

LG K30 को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. LG X4+ की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन को जनवरी में साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत $225 (लगभग 15,000 रुपये) रखी है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी इस स्मार्टफोन को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उतारेगी या नहीं. बहरहाल, LG के K-सीरीज के ढेरों मॉडल भारत समेत कई दूसरे बाजारों में भी उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement