Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

सैमसंग की इस तकनीक से सस्ते स्मार्टफोन्स में मिलेगा डुअल कैमरा

स्मार्टफोन बाजार में डुअल कैमरा का ट्रेंड है. डुअल कैमरा का सबसे बड़ा मकसद बोके इफेक्ट वाली तस्वीरें क्लिक करना यानी जिसमें बैकग्राउंड ब्लर किया जा सके और तस्वीर अच्छी आ सके.

Auto Expo 2018: आज दिखीं ये धांसू गाड़ियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

Auto Expo 2018 की शुरुआत हो चुकी है. तमाम ऑटो कंपनियां यहां आकर्षक फीचर्स वाली गाड़ियां पेश कर रही है. TVS, Hero, Suzuki, Kawasaki समेत कई बड़ी कंपनियों ने आज अपनी कई गाड़ियां पेश की हैं. यहां देखें आज लॉन्च हुए बाइक्स की पूरी लिस्ट-

Advertisement

Auto Expo 2018: रेनो ने शोकेस किए दो इलेक्ट्रिक कार

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault ने Auto Expo 2018 में इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों ट्रेजर और Zoe ई-स्पोर्ट को शोकेस किया. साथ ही कंपनी ने फॉर्मूला वन कार  RS17 को भी शोकेस किया. इसके साथ ही क्विड सुपर हीरो एडिशन का भी प्रदर्शन भी यहां ऑटो एक्सपो के दौरान किया गया.

Auto Expo 2018: Hero ने पेश किए दो नए 125cc स्कूटर्स

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero मोटोकॉर्प ने Auto Expo 2018 में नई Maestro Edge और Duet 125cc स्कूटर्स को भारत में लॉन्च किया. ये नए मॉडल्स Maestro Edge और Duet के 110cc वर्जन पर बेस्ड हैं. इनमें कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ फीचर्स में भी अपडेट दिए गए हैं. साथ ही नया इंजन भी दिया गया है.

WhatsApp में आया यह नया फीचर, जिसका आपको था इंतजार

Advertisement

वैसे तो व्हाट्सऐप को दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कहा जाता है. लेकिन अब इसे इंस्टैंट मैसजिंग ऐप कहना गलत होगा, क्योंकि आए दिन इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े जा रहे हैं जो इसे इंस्टैंट मैसेजिएग ऐप की छवि से अलग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement