Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा ऑटो और टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्ट TV, ये हैं खूबियां

Xiaomi ने बुधवार को भारत में दो नए Mi TV मॉडल भारत में पेश किए. चीनी कंपनी ने क्रमश: 43-इंच Mi TV 4A और 32-इंच Mi TV 4A को भारत में लॉन्च किया. इससे पहले कंपनी ने 55-इंच Mi TV 4 को भी भारत में पेश किया था. Xiaomi के इस कदम से ग्राहकों के पास अलग-अलग रेंज में टीवी पसंद करने का विकल्प मौजूद रहेगा.

Advertisement

चीन में 2 साल के बच्चे ने डाला गलत पासवर्ड, 47 साल के लिए लॉक हुआ iPhone

शंघाई में 2 साल के बच्चे ने अपनी मम्मी के iPhone को गलत पासवर्ड डालने की वजह से ऐसे लॉक किया कि अब वो करीब 47 साल बाद खुलेगा. दरअसल फोन बच्चे के हाथ में था और बच्चे की मम्मी मौजूद नहीं थीं. ऐसे में बच्चे ने लगातार फोन को अनलॉक करने का प्रयास किया और गलत पासवर्ड डालने लगा. स्थिति कुछ यूं बनी कि फोन 47 सालों के लिए लॉक हो गया.  

TVS की नई बाइक लॉन्च, रेसिंग के दीवानों के लिए खास

टीवीएस मोटर कंपनी ने न्यू जेनरेशन TVS Apache RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है. इसे Race Edition 2.0 नाम दिया गया है. नई Apache RTR 200 4V में 'एंटी रिवर्स टॉर्क (A-RT) स्लिपर कल्च' टेक्नोलॉजी दी गई है. Race Edition 2.0 नाम वाली इस बाइक में रेसिंग लुक देते हुए नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

बटन दबाते ही पिज्जा ऑर्डर कर देते हैं ये जूते, ऐप से होगा कनेक्ट

अब तक आपने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए कॉल का या वेबसाइट जैसे किसी माध्यम का उपयोग किया होगा. लेकिन अब हम आपको एक ऐसे जूते के बारे में बता रहे हैं जिससे पिज्जा ऑर्डर किया जा सकता है. करीब साल भर पहले Pizza Hut ने अपने Pie Tops स्नीकर्स को लॉन्च किया था. ये दुनिया का पहला जूता था, जिससे पिज्जा ऑर्डर किया जा सकता था. अब कंपनी ने इसका एक नया वर्जन लॉन्च किया है.

...तो DSLR बन सकता है इंस्टाग्राम का कैमरा!

हमने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर आने के बारे में सुना था. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप के कैमरे में पोर्ट्रेट मोड भी आ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के एंड्रॉयड ऐप में 'पोर्ट्रेट शटर आइकन' को देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement