Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा अगला iPhone: रिपोर्ट

iPhone X Q1 2018 के दौरान दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. इस स्मार्टफोन की ज्यादा कीमत के बावजूद इसमें दी गई खासियतों की वजह से लोगों ने इसे पसंद किया है. ऐपल पर अब अगले स्मार्टफोन को लेकर जिम्मेदारी बड़ी है, क्योंकि अगली बार मुमकिन है कंपनी कीमत को थोड़ा कम करेगी. बहरहाल हम एक रिपोर्ट के बारे में बताते हैं जिससे अगले आईफोन के बारे में कुछ बातें सामने आ रही हैं.

Advertisement

boAt का वायरलेस स्पोर्ट्स ईयरफोन भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर ब्रांड boAt ने एक नया वायरलेस स्पोर्ट्स ईयरफोन भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने boAt Rockerz 285 की कीमत भारत में 4990 रुपये रखी है. हालांकि ये ईयरफोन अमेजन की साइट पर 2,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Honda का नया स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें- कीमत और फीचर्स

2018 Honda Dio को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. होंडा ने नए 2018 Dio स्कूटर को भारत में कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है. 2018 Honda Dio स्कूटर में नए फीचर्स और कलर्स दिए गए हैं. नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 50,296 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

लॉन्च से पहले अमिताभ बच्चन ने लीक की OnePlus 6 की तस्वीर

Advertisement

OnePlus 6 की ग्लोबल लॉन्चिंग 6 मई को की जाएगी. वहीं भारत में इसे 17 मई को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन लॉन्च से ठीक पहले इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया है और इसकी तस्वीर खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पोस्ट की थी. आपको बता दें अमिताभ बच्चन इंडिया में वनप्लस के ब्रांड एंबेसडर हैं.

तकनीकी खामी दूर करने के लिए मारुति सुजुकी ने वापस मंगाई Swift और Baleno

मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा वेबसाइट पर Swift और Baleno यूजर्स के लिए एक सर्विस कैंपेन की घोषणा की है. कंपनी कार के ब्रेक वैक्यूम होज़ में किसी तकनीकी बदलाव के लिए मौजूदा यूजर्स से संपर्क करना शुरू करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement