Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

JioPhone का प्रोडक्शन बंद नहीं, आ सकता है Jio एंड्रॉयड

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4G हैंडसेट फिलहाल उन लोगों के लिए डिलिवर किया जा रहा है जिन्होंने इसके लिए पहले ही बुकिंग कराई थी. इसके बाद से बुकिंग रोक दी गई है. लेकिन हाल गी में रिपोर्ट आई कि अब कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है और अब कंपनी सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. यह रिपोर्ट फैक्टर डेली के हवाले से थी, लेकिन अब जियो के बयान के बाद यह साफ है कि ऐसा नहीं है.

Advertisement

भारत में Google Pixel 2 की बिक्री शुरू, देखें कैसा है स्मार्टफोन

गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Pixel 2 की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. इसकी शुरुआती कीमत 61,000 रुपये है. इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, पूर्विका, संगीता मोबाइल्स, विजय सेल्स और दूसरे लीडींग ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा. 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है. ये स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट में मिलेगा – जस्ट ब्लैक, क्लियरली व्हाइट और किंडा ब्लू. एचडीएफसी और बजाज फिनांस इसकी खरीदारी के ऑप्शन्स दे रहे हैं. खास बात ये है कि इसके साथ कंपनी दो साल की वॉरंटी दे रही है.

BSNL लाया 'लूट लो' ऑफर, इन प्लान्स पर मिलेगा 500% ज्यादा डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया 'लूट लो' ऑफर पेश किया है, जिसमें पोस्टपेड ग्राहकों को 60 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर और 500 प्रतिशत ज्यादा डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में सात रिचार्ज विकल्प उपलब्ध हैं और इसकी शुरुआत 1 नवंबर से ही की जा रही है.

Advertisement

लगातार दूसरे महीने छाया Xiaomi का जादू, अक्टूबर में बिके 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन

अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए Xiaomi ने दुनियाभर में अक्टूबर के महीने में 1 करोड़ से भी ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की. कंपनी के CEO लेई जून ने कंपनी के इस उपलब्धि की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. बीजिंग की इस कंपनी ने सितंबर के महीने में भी 1 करोड़ से भी ज्यादा स्मार्टफोन सेल कर रिकॉर्ड बनाया था.

जानें कैसा रहा TATA मोटर्स और Hyundai के लिए अक्टूबर का महीना

अक्टूबर का महीना टाटा मोटर्स के लिए बिक्री के लिहाज से तो बढ़िया रहा लेकिन ह्यूंडई के सेल में गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को साझा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement