Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

सस्ते में बिकेंगे इन कंपनियों के स्मार्टफोन, वापस आ रहा है Amazon सेल

जो ग्राहक पिछले सेल में ऑफर्स का फायदा उठाने से चूक गए उनके लिए अमेजन अपने सेल को दोबारा शुरू करने जा रहा है. पिछले महीने अमेजन ने चार दिन के लिए अपने ग्रेट इंडिया सेल का आयोजन किया था. अब इस महीने भी 4 अक्टूबर से सेल दोबारा शुरू होने जा रहा है.

Advertisement

मारुति ने उतारी नई S-Cross, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को अपनी कार S-Cross का एक नया एडिशन बाजार में उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है. इसे स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.3 लीटर सिंगल डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी.

8000 रुपये के अंदर मिलने वाले इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर छूट

Flipkart पर भले ही सेल खत्म हो गया हो लेकिन ऑफर्स अभी भी बाकी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक बजट फोन बोनांजा की शुरुआत की है. इस दौरान ग्राहक 8000 रुपये के अंदर मिलने वाले स्मार्टफोन को बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे.

बेहतरीन कैमरे के साथ Panasonic ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में Eluga Ray 500, Eluga Ray 700 और Eluga I4 को लॉन्च करने के बाद Panasonic ने गुरुवार को अपने बजट स्मार्टफोन P99 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी है. ग्राहक इसे शैपेंन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में कंपनी के अधिकृत रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

लीक हुईं Redmi Note 5 की खूबियां और कीमत! बजट में मिलेगा डुअल कैमरा

Redmi Note 5 की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. धीरे-धीरे इसकी कथित खूबियां सामने आती जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही Redmi 5 Plus के रिटेल बॉक्स की कथित तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई थीं. अब 91mobiles ने अपने रिपोर्ट में कथित Redmi Note 5 की खूबियों का खुलासा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement