Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

फेसबुक में आएगा नया 'ग्रीटिंग्स' फीचर, टेस्टिंग शुरू

फेसबुक लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर्स देने के लिए कई कोशिशें करता रहता है. हाल ही में फेसबुक ने गेमिंग के शौकिनों के लिए अपने मैसेंजर में कुछ नए फीचर्स को शामिल करने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में अब फेसबुक  'ग्रीटिंग्स' फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इससे फेसबुक यूजर्स जल्द ही अपने फेसबुक फ्रेंड्स को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के 'ग्रीटिंग्स' भेज सकेंगे.  

Advertisement

11 दिसंबर से Flipkart पर बिकेगा Samsung Gear Fit 2 Pro

Samsung ने अपने Gear Fit 2 Pro और Samsung Gear Sport को शुरुआत में IFA 2017 के दौरान लॉन्च किया था और हाल ही में कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किया है. नई दिल्ली में लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि इन्हें दिसंबर में सेल किया जाएगा. अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने घोषणा की है कि वो Gear Fit 2 Pro को एक्सक्लूसिव तौर पर 11 दिसंबर से सेल करेगी.

Google के होम मिनी में वापस आएंगे टच कंट्रोल्स

Google ने दो महीने पहले कुछ गोपनियता संबंधी रिपोर्ट्स के चलते अपने Home Mini से प्ले और पॉज़ बटन को रिमूव कर दिया था. अब कंपनी ने इन टच बटन्स को वापस लौटा दिया है. पहले रिपोर्ट मिली थी कि ये स्मार्ट स्पीकर गुप्त रूप से 24/7 साउंड रिकॉर्ड कर रहे हैं. अब नई रिपोर्ट्स से पता चला है कि इन टच फंक्शन्स को आने वाले अपडेट के जरिए लौटाया जाएगा, लेकिन ये पहले की तरह नहीं होंगे.

Advertisement

Acer ने भारत में लॉन्च किया पहला विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट

Acer ने नए विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस हेडसेट में सिंगल डिवाइस में AR और VR दोनों मिलेंगे. इसकी घोषणा बंगलुरू में कंपनी के प्रिडेटर लीग इवेंट में की गई. हालांकि इस डिवाइस के कीमत घोषणा नहीं की गई है. ताइवान की ये पीसी मेकर कंपनी पहली कंपनी है जिसने भारतीय बाजार में विडोंज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च किया है.

13 दिसंबर को सेल होंगी 'NSG' वाली नई Classic 500 बाइक्स

Royal Enfield ने अपने 15 लिमिटेड एडिशन Stealth Black Classic 500 मोटरसाइकल के ऑनलाइन सेल की घोषणा की है. इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये है. ये बाइक इस साल सितंबर में 'नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स' के मोटरसाइकल एक्सपीडिशन 'फाइट अगेंस्ट टेरर' का हिस्सा थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement