Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

इन सभी iPhone पर मिल रही है भारी छूट, देखें पूरी लिस्ट

नए साल में ऐपल प्रोडक्ट्स लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. फ्लिपकार्ट पर 9 से 15 जनवरी तक ऐपल वीक का आयोजन किया गया है. इस दौरान ढेर सारे iPhones पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर भी दिया गया है.

आ गई Bajaj की नई Avenger, जुड़े ये नए फीचर्स

Advertisement

मुंबई के एक इवेंट में बजाज ऑटो ने 2018 रेंज के अपने मोटरसाइकल को पेश किया. डिस्प्ले के अलावा पुणे बेस्ड इस ऑटोमेकर ने 2018 Discover 110 और Discover 125 को भी लॉन्च किया. 2018 के इन तमाम मॉडलों के अतिरिक्त Bajaj Avenger का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा था. 2018 Bajaj Avenger Street 220 को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा अपडेट के साथ उतारा गया है.

स्मार्टफोन केस ड्रोन में बदलकर आपकी सेल्फी क्लिक करेगा

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2018) के दौरान टेक्नॉलॉजी कंपनियां अपने इनोवेशन और प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं. इसी दौरान कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स आ रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं. इनमें से ही एक है फोन केस वाला ड्रोन. यह दरअसल सेल्फी ड्रोन है जिले लास वेगस में पेश किया गया है.

Advertisement

Xiaomi ने घटाई इन दो डिवाइस की कीमत

Xioami ने सोमवार को अपने Mi Router 3C और Mi Wi-Fi Repeater 2 की कीमत में कटौती की घोषणा कर दी है. ये कटौती हमेशा के लिए की गई है. Mi Router 3C की कीमत अब 999 रुपये हो गई है वहीं Mi Wi-Fi Repeater अब 799 रुपये की नई कीमत में सेल होगा.  

Samsung का डुअल सेल्फी कैमरा वाला मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Samsung ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A8 Plus 2018 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 32,990 रुपये रखी है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन 20 जनवरी से सेल में उपलब्ध रहेगा. इस स्मार्टफोन का मुकाबला इस कीमत में  Xiaomi Mi Mix 2, OnePlus 5T और Honor View 10 से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement