Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

24K गोल्ड वाले iPhone 8 की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत

Apple ने 12 सितंबर को iPhone 8 को लॉन्च करने जा रहा है, बताया जा रहा है कि इसमें OLED डिस्प्ले लगा हुआ होगा. इससे इसकी अनुमानित कीमत $999 (लगभग 64,000 रुपये) तक हो जाएगी, जो अब तक का सबसे महंगा iPhone साबित होगा.

इन जियो यूजर्स को मिलेगा 25GB एक्सट्रा 4G डेटा, करना होगा ये

Advertisement

रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड INTEX टेक्नोलॉजीज ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को 25GB ज्यादा डेटा देने की घोषणा की. इस योजना के तहत, सभी इंटेक्स 4G स्मार्टफोन यूजर्स जियो कनेक्शन का उपयोग कर हर 4G रिचार्ज पर 5GB एक्सट्रा डेटा पा सकेंगे. जोकि सामान्य रूप से 309 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर मिलने वाले डेटा से ज्यादा है.

शानदार फीचर्स के साथ iVoomi ने लॉन्च किए दो सस्ते 4G स्मार्टफोन्स

इस साल की शुरूआत में iVoomi ने भारतीय बाजार में एंट्री ली थी, तब कंपनी ने Me 1 और Me 1+ जैसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए दो नए बजट स्मार्टफोन iVoomi Me 3 और Me 3s को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 5,499 रुपये और 6,499 रुपये रखी गई है.

Advertisement

दमदार बैटरी के साथ Samsung ने लॉन्च किया ये टैबलेट

Samsung ने चुपचाप टैब A सीरीज के अपने एक नए टैबलेट को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है. 2015 में लॉन्च के बाद से Galaxy Tab A 8.0 (2017) सीरीज में पहला रिफ्रेश किया हुआ 8 इंच टैबलेट है. पिछले मॉडल की तुलना में इस टैबलेट में कुछ कम अपडेट ही दिए गए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत VND 6,490,000 (लगभग 18,200 रुपये) रखी है.

इस कंपनी ने पेश किया 147 रुपये वाला शानदार प्लान, मिलेगा हर रोज 1GB डेटा

रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) लगातार कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने आप को बचाए रखने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स की घोषणा करता नजर आ रहा है. इसी बीच कंपनी ने और शानदार प्लान को पेश किया है. Rcom ने अब 147 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement