Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

जानें फिर कब से शुरू होगी JioPhone की प्री-बुकिंग

रिलायंस रिटेल अपने 4G फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू करेगी. कंपनी पहले चरण में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग की डिलीवरी फिलहाल कर रही है. रिलायंस रिटेल के चैनल पार्टनर ने यह जानकारी पीटीआई भाषा को दी.

इस दिवाली शुरू होगी Jeep Compass के पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी

Advertisement

Jeep अपने पेट्रोल वैरिएंट Compass की डिलीवरी इस दिवाली के आसपास शुरू करने जा रही है. इस SUV को 31 जुलाई को लॉन्च किया गया था और इसके डीजल वैरिएंट की डिलीवरी 6 अगस्त से शुरू की गई थी. जबकि पेट्रोल वैरिएंट मॉडलों की डिलीवरी को रोक कर रखा गया था.

ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टलों पर मिल रही है उड़ानों पर भारी छूट, जानें ऑफर्स

ऑनलाइन यात्रा सेवा उपलब्ध करने वाली कंपनियां मेक माई ट्रिप, यात्रा और क्लियरट्रिप इस त्योहारी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए 50,000 रुपये तक के उपहार कूपन, पहली बार होटल बुकिंग पर एक रात मुफ्त ठहरने की व्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 15,000 रुपये की छूट जैसे कई पेशकश दे रही हैं.

अब ये कंपनी दे रही है हर दिन 30GB डेटा, यहां जानें पूरा प्लान

Advertisement

टेलीकॉम ऑपरेटर एयरसेल ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया प्लान पेश किया है. Aircel ने एक नया 999 रुपये वाला प्लान पेश किया है जिसमें हर दिन 30GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक ये प्लान चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी. यानी इस पैक में एयरसेल अपने ग्राहकों को 900GB डेटा 30 दिनों के लिए उपलब्ध करा रहा है.

नए अवतार में भारत में लॉन्च हुआ Moto G5S, ये हैं खूबियां

Motorola ने अपने G5S स्मार्टफोन के नए मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन को भारत में उतार दिया है. कंपनी ने इस साल अगस्त में Moto G5S और Moto G5S Plus को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त ही कंपनी ने स्पेशल ब्लू कलर ऑप्शन को लॉन्च करने की जानकारी दे दी थी. इसे अब जाकर लॉन्च किया गया है. फिलहाल ये स्मार्टफोन फाइन गोल्ड और लूनार ग्रे कलर ऑप्शन में मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement