Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

डिस्काउंट खत्म, अब महंगा हुआ Xiaomi का Redmi 5A

Xiaomi ने रविवार को ये घोषणा की कि अब कंपनी का एंट्री लेवल Redmi 5A स्मार्टफोन अपनी वास्तविक कीमत 5,999 रुपये में भारत में उपलब्ध रहेगा. नई कीमत Mi.com, फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफलाइन Mi Home रिटेल स्टोर पर लागू होगी.

Advertisement

Vivo के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, यहां जानें ऑफर

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. क्योंकि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 12 मार्च से वीवो कार्निवल का आयोजन किया गया है. ये 12 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक जारी रहेगा. इस तीन दिवसीय सेल के दौरान वीवो के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के साथ ही ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और बुक माय शो की तरफ से मूवी वाउचर भी दिया जा रहा है.

Datsun GO-GO+ का रीमिक्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, मिलेंगे 9 नए फीचर

Datsun ने भारत में Datsun GO और GO+ के रीमिक्स लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 4.21 लाख रुपये और 4.99 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) रखी गई है. GO और GO+ के रीमिक्स लिमिटेड एडिशन में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें नई हुड, रूफ रैप्स, ब्लैक इंटीरियर और नई डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन शामिल हैं.

Advertisement

भारतीय कंपनी ओला का ऑस्ट्रेलिया में विस्तार, सिडनी में भी सेवाएं शुरू

ऐप के जरिए कैब उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी ओला ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए सिडनी में अपना ऑपरेशन शुरू किया है. पिछले महीने कंपनी ने पर्थ के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाएं शुरू की थीं.

4G कनेक्टिविटी नहीं मिल रही? चीन 6G के लिए रिसर्च कर रहा है

चीन की इनफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मंत्रालय ने ऐलान किया है कि अब नेक्स्ट जेनेरशन मोबाइल कम्यूनिकेशन नेटवर्क 6G डेवेलपमेंट की शुरुआत की जाएगी. 13वें नेशनल पीपल कांग्रेस के दौरान चीनी इंडस्ट्री एंड आईटी मंत्री मिआओ वी ने कहा है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए ज्यादा बेहतर और योग्य मोबाइल नेटवर्क की जरूरत है इसलिए अब 6G टेक्नॉलॉजी का डेवेलपमेंट किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement