Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

JioPhone में मिलेगा फेसबुक का सपोर्ट, KaiOS के लिए बनाया गया खास ऐप

रिलायंस जियो फोन में अब फेसबुक भी चलेगा. कंपनी काफी पहले से ही फेसबुक के साथ इस फोन में फेसबुक ऐप देने के लिए बातचीत कर रही थी. रिलायंस जियो फोन में फिलहाल KaiOS दिया गया है. आपको बता दें कि इस ओएस के लिए फेसबुक का ऐप नहीं था.

Advertisement

गूगल ने लॉन्च किया AMP स्टोरीज फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

स्टोरीज़, स्टोरीज़, स्टोरीज़... चाहे फेसबुक हो, मैसेंजर हो या फिर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट. इन सब में आपको अब स्टोरीज फीचर मिलता है. व्हाट्सऐप कैसे भूल सकते हैं इसमें भी अब स्टोरी फीचर है. अब है बारी गूगल की है.. क्योंकि गूगल में स्टोरीज फीचर जैसा कुछ भी नहीं है. चूंकि गूगल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Google Plus एक तरह से फ्लॉप ही है. लेकिन अब गूगल अपने सर्च में ही स्टोरीज लाने की तैयारी में है. या यों कहें कि इसे लॉन्च कर दिया गया है डेवेलपर्स के लिए.

चार कैमरों वाला Honor का ये स्मार्टफोन 6 मिनट में बिका

Huawei के सब ब्रांड हॉनर द्वारा फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया Honor 9 Lite रिकॉर्ड छह मिनटों में बिक गया. कंपनी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. इस स्मार्टफोन के 32 GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 64GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

FB ब्रेकिंग न्यूज सेक्शन पर कर रहा है काम, लोकल खबरों को मिलेगी तरजीह

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब न्यूज फीड पर दोस्तों के पोस्ट को ज्यादा तरजीह दी जाएगी और पब्लिशर्स के पोस्ट को कम किया जाएगा. अब फेसबुक ने कहा है कि न्यूज फीड में एक सेक्शन बनाया जा रहा है जहां ब्रेकिंग न्यूज स्टोरीज मिलेंगी.

2018 में बड़े धमाके के लिए तैयार Jio, शुरू में मिलेगा 300GB डेटा फ्री

टेलीकॉम सेक्टर में तबाही मचाने के बाद अब जियो भारत में इंटरनेट सेवाओं में क्रांति लाने की तैयारी में है. साल 2017 को अपने नाम करने के बाद जियो 2018 भी अपने नाम कर सकता है. दरअसल जियो अपने लो कॉस्ट ब्रॉडबैंड नेटवर्क JioFiber को लॉन्च कर भारत में इंटरनेट सेवाओं में क्रांति ला सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement