Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

गूगल मैप्स में जुड़ा Plus Code, 10 अंकों का होगा आपके घर का पता

गूगल मैप्स ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Plus Code लॉन्च किया है. यह प्लस कोड गूगल मैप्स पर काम करेगा. कंपनी के मुताबिक भारत में ऐड्रेस को ढूंढने को आसान बनाने के लिए यह शुरुआत की गई है. हफ्ते भर पहले गूगल ने चुपके से इस फीचर को लोगों के लिए जारी कर दिया था और अब यह आधिकारिक किया गया है.

Advertisement

स्मार्टफोन से भी छोटा है LIVA Q मिनी कंप्यूटर, ये है इसकी खासियत

एलीटग्रुप कंप्यूटर सिस्टम (ECS) ने भारत में पॉकेट कंप्यूटर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा पॉकेट साइज विंडोज बेस्ड कंप्यूटर है. Liva Q नाम के इस पर्सनल कंप्यूटर में इंटेल ओपोलो लेक प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 32GB की eMMC स्टोरेज दी गई है. इस मिनी कंप्यूटर की खासियत यह है कि इसके जरिए मॉनिटर पर 4K कॉन्टेंट प्ले कर सकते हैं.

Netflix सीईओ बोले- हर देश में होना चाहिए एक रिलायंस जियो

नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर और सीईओ रीड हेस्टिंग्स का मानना है कि हर देश में रिलायंस जियो जैसा एक टेलीकॉम ऑपरेटर होना चाहिए. रिलायंस जियो देशभर में सस्ते दामों में इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए मशहूर है. हेस्टिंग्स का कहना है कि बाकी टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी रिलायंस जियो के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और इंटरनेट को आसानी से उपलब्ध कराना चाहिए.

Advertisement

Honda की नई X Blade 160 भारत में लॉन्च, युवाओं को आएगी पसंद

होंडा ने अपनी नई बाइक X-Blade को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 78,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इसकी कीमत CB Hornet 160R की तुलना में 3,859 रुपये कम रखी गई है, जिसकी कीमत 82,359 रुपये (एक्स-शोरूम) थी. X-Blade को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था. इसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी.

दुनिया की सबसे पावरफुल Ferrari भारत में लॉन्च, 2.9 सेकेंड में 0-100 की स्पीड

Ferrari 812 सुपरफास्ट को भारत में 5.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया गया है. ये आज की तारीख तक बनाई गई सबसे पावरफुल फेरारी है. नई कार भारत में F12 Berlinetta की जगह लेगी. Ferrari 812 सुपरफास्ट में 6.5-लीटर V12 इंजन दिया गया है जो 789 bhp का मैक्जिमम पावर आउटपुट देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement