Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

हमेशा के लिए घटी Xiaomi Redmi Note 4 की कीमत

Xioami का Redmi Note 4 जोकि भारत का नंबर वन सेलिंग स्मार्टफोन है, इसकी कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी गई है. इसकी कीमत में फ्लैट 1000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो गई है.

Amazon दे रहा है Nokia 6 और Nokia 8 पर कैशबैक ऑफर

Advertisement

Amazon इंडिया ने सोमवार को भारत में नोकिया वीक कैंपेन को लॉन्च किया. इस दौरान नोकिया 6 और नोकिया 8 स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. ये ऑफर 17 नवंबर तक जारी रहेगा और जो प्राइम मेंबर अमेजन पे के जरिए भुगतान करेंगे उन्हें अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा.

Oppo F3 Plus का 6GB रैम वैरिएंट लॉन्च, कीमत 22,990 रुपये

Oppo ने सोमवार को फ्लिपकार्ट के साथ F3 Plus 6GB की भारत में लॉन्चिंग के लिए साझेदारी की घोषणा की. भारत में इस स्मार्टफोन को गुरुवार 16 नवंबर से 22,990 रुपये की कीमत में सेल किया जाएगा. इससे पहले भारत में F3 Plus को 4GB रैम वैरिएंट में 30,990 की कीमत में मार्च में लॉन्च किया गया था.

Moto X4 भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने भारत में Moto X4 लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले IFA 2017 में लॉन्च किया गया था और अब इसे कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए पेश किया है. गौरतलब है कि एक समय में Moto X कंपनी का फ्लैगशिप सीरीज था जिसे कंपनी ने कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, लेकिन इस स्मार्टफोन लॉन्च से इस सीरीज के फैंस काफी खुश होंगे.

भारत का पहला प्राइवेट मून मिशन, एक छोटी सी आशा नाम का यह रोवर उतरेगा चांद पर

चांद पर जाना और वहां का अध्यन करना हमेशा से दुनिया भर के लिए गंभीर और महत्वपूर्ण विषय रहा है. हालांकि एक बार के बाद चांद पर कोई भी मानव मिशन नहीं भेजा गया है. भारत की तरफ से चंद्रयान भेजा गया जो मानवरहित मिशन था. दुनिया के कई देश चांद पर अपने रोवर यानी रोबोटिक एक्सप्लोरर भेजने की तैयारी कर रहे हैं जिससे वहां का अध्यन किया जा सके. दुनिया में गिने चुने देश ही हैं जिन्होंने चांद पर रोवर यानी ऐसा रोबोट भेजा है जो वहां की स्टडी करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement