Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi का पेन, तकिया, टी-शर्ट और चार्जर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

हाल ही में Xiaomi ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi Y2 को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने भारत में चार और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. हालांकि ये चारों प्रोडक्ट्स कंपनी के स्मार्टफोन लाइनअप से संबंधित नहीं हैं. जो नए प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए गए हैं उनमें Mi रोलरबॉलपेन, Mi ट्रैवल यू-शेप्ड पिलो, Mi आई लव Mi टी-शर्ट और Mi Band 2 और Mi Band HRX के लिए एक चार्जिंग केबल का नाम शामिल है.

Advertisement

Jio इफेक्ट: एयरटेल ने बदला 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ज्यादा डेटा

रिलायंस जियो से मुकाबले के बीच एयरटेल ने अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया है. अब इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB दिया जाएगा. पहले इस प्लान में केवल 1GB डेटा ही दिया जाता था. एयरटेल के इस प्लान की ही तरह जियो के पास भी 98 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS के साथ 2GB 4G डेटा दिया जाता है.

5 बजट स्मार्टफोन्स के साथ भारत में उतरने जा रही है ये चीनी कंपनी

तेजी से विकसित होते स्मार्टफोन बाजार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के उद्देश्य के साथ चीनी हैंडसेट निर्माता होमटोम मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन की नई सीरीज के साथ भारतीय बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि शुरुआत में 5 मिड रेंज स्मार्टफोन मॉडल्स उतारे जाएंगे. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 8,000 रुपये से शुरू होगी.

Advertisement

Dell: ऑप्टिप्लेक्स के कमर्शियल डेस्कटॉप-AIO का नया पोर्टफोलियो लॉन्च

Dell ने भारत में अपने ऑप्टिप्लेक्स ऑल-इन-वन्स (AIO) और ऑप्टिप्लेक्स टॉवर्स के नए लाइनअप को लॉन्च कर दिया है. इन नए लाइनअप का विस्तार ऑप्टिप्लेक्स सीरीज के 25 साल पूरे होने के मौके पर किया गया. इनमें 8th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर्स का उपयोग किया गया है.

लॉन्च के बाद 22 दिनों में इस स्मार्टफोन के बिके 10 लाख यूनिट्स

OnePlus को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 के लिए काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. इस स्मार्टफोन ने कंपनी को 24 घंटे के भीतर 100 करोड़ रुपये कमा कर दिए थे. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि दुनियाभर में अब तक इस स्मार्टफोन के 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. खास बात ये है कि ये आंकड़ा इस स्मार्टफोन ने लॉन्च के बाद महज 22 दिनों में ही छू लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement