Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

Xiaomi Mi Max 2 का बजट वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए इसमें क्या है खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में भारत में बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ Mi Max 2 लॉन्च किया है. लॉन्च के समय इसका सिर्फ एक ही वैरिएंट लॉन्च किया गया था जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. लॉन्च के समय इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई.

Advertisement

23MP कैमरे के साथ Asus ने लॉन्च किया ये दमदार स्मार्टफोन

Asus ZenFone V को टेलीकॉम कैरियर Verizon के साथ साझेदारी में यूएस में लॉन्च किया गया है. नए Asus स्मार्टफोन का नाम V520KL है और यहां V का मतलब नंबर 5 से नहीं है, बल्कि वेरिजोन से है.  ZenFone 5 नाम से एक स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है.

फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल: बड़े डिस्काउंट के साथ होगी ऑफर्स की बरसात

जैसे-जैसे त्योहारी मौसम नजदीक आते जा रहे हैं, बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ऑफर्स के साथ बाजार में दस्तक देने जा रही हैं. इस हफ्ते ऑफर्स की खूब धूम रहेगी. फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डेज के साथ आएगा तो वहीं अमेजन अपने ग्रेट इंडिया सेल के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगा.

गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में अब अनचाहे वीडियो नहीं करेंगे परेशान

Advertisement

गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउजर है. गूगल इसमें एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. ये अपडेट आम यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि अगले बड़े अपडेट के साथ ऑटो प्ले होने वाले वीडियोज को ब्लॉक किया जाएगा.

iPhone X ने इस मामले में दूसरे सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया है

कोई भी स्मार्टफोन बेहतर है या नहीं यह तय करने का एक पैमाना उसकी स्पीड और परफॉर्मेंस होती है. यानी वह स्मार्टफोन कितना फास्ट है और दूसरों के मुकाबले प्रोसेसिंग कितनी फास्ट है. ऐपल इस मामले में हमेशा से आगे रहा है. इस बार ऐपल ने iPhone X के में नया प्रोसेसर लगाया है जिसका नाम A11 बायोनिक चिपसेट रखा गया है. इसे हम किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सबसे तेज प्रोसेसर कहा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement