Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

अगले iPhone में मिलेगा डुअल सिम सपोर्ट: रिपोर्ट

इस साल ऐपल के तीन नए iPhone लॉन्च हो चुके हैं और अब तैयारी अगले साल की है. हमेशा की तरह इस बार भी KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट मिंग ची कूओ ने 2018 में लॉन्च होने वाले iPhone के प्लान के बारे में बताना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले साल भी तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. खास बात ये होगी की तीनों ही iPhone इस बार लॉन्च हुए iPhone X जैसे ही होंगे.

Advertisement

ये है 26 लाख रुपये का iPhone X, जानें क्यों है खास

Phone X की बिक्री 3 नवंबर से शुरू हुई है. भारी भरकम कीमत के बावजूद लोगों के बीच इस iPhone की भारी डिमांड है. इस बीच मार्केट में Caviar नाम की कंपनी ने iPhone X का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसका नाम iPhone X इंपीरियल क्राउन रखा है. इसकी लागत करीब 26,28,400 रुपये है.

आधार से लिंक करें सिम और पाएं फिल्म पद्मावती का फ्री टिकट

टेलीकॉम ऑपरेटर्स ग्राहकों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने के लिए सारे तरीके अपना रहे हैं. इस बीच आइडिया ने एक अनोखा ऑफर निकाला है. ऐसा करने के लिए आइडिया ग्राहकों को तोहफा दे रहा है. कंपनी 24 नवंबर से पहले मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने वाले ग्राहकों को 250 रुपये का पेटीएम मूवी वाउचर दे रही है.

Advertisement

फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में सैमसंग, गलती से जानकारी लीक!

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग अगले साल फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले साल से ही इसकी खबर और कॉन्सेप्ट के बारे में आपने पढ़ा होगा. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोल्डेबल स्क्रीन स्मार्टफोन के बारे में नहीं बताया है, लेकिन कुछ हिंट्स जरूर मिले हैं.

लॉन्च हुआ Mi Note 3 का 4GB रैम वाला सस्ता वैरिएंट

कुछ महीने पहले Xioami ने Mi Note 3 को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इसे दो अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था. Mi Note 3 के बेसिक वैरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज, और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन का नया 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट चीन में लॉन्च किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement