Advertisement

यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

इस स्मार्टफोन में मिल रहा है डुअल कैमरा सेटअप, कीमत 10 हजार से भी कम

Zopo मोबाइल ने कल यानी शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन Speed X को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसकी कीमत 9,499 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल 21 जुलाई से ही शुरू कर दी गई है.

Jio के मोबाइल से क्या भारत में खत्म हो जाएगा फीचरफोन का जमाना?

Advertisement

जियो ने कल ऐसा धमाका किया, जिससे टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब फीचर फोन मेकर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय फीचर फोन मेकर जैसे Micromax, Intex, Lava और Karbonn साथ ही बाजार में पकड़ बनाए बैठे Samsung को भी जियो के नए 0 रुपये वाले 4G फोन के लॉन्च होने से आने वाले समय में नुकसान सहना पड़ सकता है. ऐसा इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है.

Jio ने 0 रुपये वाले फोन के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका

देशभर में फ्री इंटरनेट सेवा देने के बाद कल जियो ने फिर एक बड़ा धमाका किया. ग्राहकों को जिसकी उम्मीद थी उसी चिर-परिचित अंदाज में कल मुकेश अंबानी ने अपने नए जियोफोन को देश में पेश किया और प्रभावी कीमत बताई 0 रुपये. जैसे ही कीमत का खुलासा किया गया हॉल में मौजूद सभी लोग दंग रह गए और चारों ओर जियो-जियो के नारे लगने लगे. ऐसे में अगर आप भी इस फोन को अपना बनाना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

Mercedes ने भारत में पेश की ये शानदार नई कूप, जानें खूबियां

जर्मन लग्जरी कार कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी नई गाड़ी AMG GLC 43 कूप भारत में पेश की. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 74.8 लाख रुपये है.

अब इन शहरों में लॉन्च की गई UberMOTO बाइक शेयरिंग सेवा

दिल्ली-एनसीआर के कोने-कोने में कनेक्टिविटी देने के लिए राइड शेयरिंग ऐप उबर ने शुक्रवार को नोएडा और गाजियाबाद में अपने बाइक शेयरिंग सेवा 'उबरमोटो' के लॉन्च की घोषणा की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement