Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

दिवाली धमाका करने जा रहा है Xiaomi, 1 रुपये में बिकेंगे प्रोडक्ट्स

भारत में हर तरफ त्योहारों की धूम है और सारी कंपनियां ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स मुहैया करा रही हैं. इसी क्रम में Xiaomi जिसकी पकड़ भारतीय बाजार में लगातार मजबूत होती जा रही है, ये भी त्योहारों के मद्देनजर अपने बड़े ऑफर्स लेकर आने वाला है. अभी कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ऑफर्स के साथ धड़ल्ले से बिक रही हैं, लेकिन 27 सितंबर 29 सितंबर के बीच कंपनी खुद के वेबसाइट पर दिवाली धमाका करने जा रही है.

Advertisement

फेक न्यूज रोकने के लिए फेसबुक की मुहिम, अपनाएं ये तरीका

लीडिंग सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को फर्जी खबरों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि इस समस्या से मिलकर ही निपटा जा सकता है. कंपनी ने इस बारे में प्रमुख अखबारों में पूरे पन्ने का एक विज्ञापन छपवाया है जिसे फर्जी खबरों के खिलाफ उसके अभियान और इसको लेकर लोगों को जागरुक बनाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है.

ASUS का ये शानदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें

ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी Asus ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Zenfone 3 Max 5.5 (ZC553KL) की कीमतों में कटौती कर दी है. पहले इसकी कीमत 14,999 रुपये थी और अब इसकी कीमत घटाकर 12,999 रुपये कर दी गई है.

Tata की नई SUV Nexon भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये

Advertisement

Tata मोटर्स ने भारत में अपनी नई SUV Nexon को लॉन्च कर दिया है. इसे मारुति सुजुकी के  Vitara Brezza से मुकाबले में उतारा गया है. टाटा Nexon के बेस मॉडल की कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

FB ऐप में नजर आया Whatsapp बटन, जानें क्यों हुआ ऐसा

फेसबुक एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स को इस ऐप के जरिए सीधे व्हाट्सऐप लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी. एंड्रॉइड प्लेटफार्म पर यूजर्स को फेसबुक में अलग से एक व्हाट्सऐप ऐप दिखेगा, जो कि इस ऐप को खोलने के लिए एक शार्टकट के रूप में काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement