Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सैमसंग ने तैयार की है 5G सिटी, 3Gbps तक की इंटरनेट स्पीड, देखें क्या होगा संभव

साउथ कोरियन टेक्नलॉजी दिग्गज सैमसंग 5G को लेकर आक्रामक तरीके टेस्टिंग कर रही है. कंपनी ने 5G के डेमोंस्ट्रेशन के लिए 5G City तैयार की है. 5G टेक्नॉलॉजी को लेकर कंपनी दुनिया भर में कई टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप की है.

Advertisement

मारुति सुजुकी ने नई Swift और Dzire मंगाई वापस, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

भारत की बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने स्वैच्छिक रूप से नई जनरेशन वाली Swift और Dzire के लिए रिकॉल इशू किया है. कंपनी ने Swift और Dzire दोनों मॉडलों की 1,279 यूनिट्स को वापस बुलाया है. इन हैचबैक और सेडान मॉडलों को एयरबैग कंट्रोल यूनिट में किसी तकनीकी खामी की आशंका के बीच वापस बुलाया गया है.

BSNL ने जियो और एयरेटल को दी मात, पेश किया ये सस्ता प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. ये प्लान 171 रुपये का है. इस प्लान को आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उतारा गया है. इस प्लान के साथ कंपनी ने रिलायंस जियो और एयरटेल को मात दे दी है. इस प्लान में कुल 60GB डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा. यानी 30 दिनों की वैलिडिटी के दौरान प्रतिदिन ग्राहकों के हिस्से में 2GB डेटा आएगा.

Advertisement

गूगल क्रोम ब्राउजर के नए वर्जन में मिलेगा ये सिक्योर फीचर

वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम का नया वर्जन यानी Chrome 68 में सिक्योरिटी से जुड़ा एक खास फीचर मिल रहा है. ये नया अपडेट विंडोज, मैक और लिनक्स यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. इस फीचर के तहत यूजर्स को तब वॉर्निंग दी जाएगी जब वो HTTP वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

क्या है BS3, BS4, BS6, गाड़ी मालिकों के लिए जानना जरूरी

खबर मिली है कि अप्रैल 2020 से भारत में सिर्फ BS6 वाहन ही बिकेंगे, तो हम आपको यहां बताएंगे कि क्या होते हैं BS नॉर्म्स और BS6 के क्या हैं फायदे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement