Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ1, जानिए इसमें क्या है खास

सोनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ1 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 44,990 रुपये है. सबसे पहले इसे बर्लिन में IFA 2017 के दौरान पेश किया गया था. इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android Oreo 8.0 दिया गया है. इसकी खासियत इसमें दिया गया मोशन आई कैमरा है जो 960 फ्रेम्स प्रति सेकंड की रेट से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड़ किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 3D फीचर भी है जिसके तहत ऑब्जेक्ट को 3D स्कैन कर सकता है.

Advertisement

नोएडा में खुली Xiaomi की दुकान Mi Home, मिलेगी 2 हजार रुपये तक की छूट

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी ने दिल्ली-एनसीआर में अपना दूसरा ऑफलाइन रिटेल स्टोर Mi Home खोला है. इससे पहले गुड़गांव में Mi Home खोला गया था. अब कंपनी ने नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में Mi Home की शुरुआत की है.

GST इफेक्ट: 1.8 लाख रुपये तक महंगी हुई Ford Endeavour

ऑटो कंपनी फोर्ड इंडिया ने GST के तहत बड़ी कारों और SUV पर सेस बढ़ाने के फैसले के बाद अपने प्रिमियम SUV Endeavour की कीमत 1.8 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी भारत में Figo हैचबैक से लेकर Mustang सिडान तक व्हीकल्स सेल करती है.

इस प्लान में Airtel चुनिंदा ग्राहकों को दे रहा है हर दिन 4GB डेटा

टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने अपने चुनिंदा प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान उतारा है, जिसमें हर दिन 4GB डेटा दिया जाएगा. एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला जियो के 999 रुपये वाले प्लान से रहेगा. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 90 दिन के लिए 90GB डेटा दिया जाता है.

Advertisement

सैमसंग स्मार्टफोन, टीवी और स्मार्टवॉच पर मिल रही है 8 हजार रु. तक की छूट!

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है और इस दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल भी चल रही है. अब साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का ऐलान किया है.  सोमवार यानी 25 सितंबर से इस फेस्टिव सेल की शुरुआत है और यह 30 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे Galaxy S8 और Galaxy S8+ से लेकर मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर छूट दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement