Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

आज फरवरी महीने का आखिरी दिन है. दिनभर टेक्नोलॉजी की कई खबरें आती रहीं. हम यहां आपको उनमें से कुछ बड़ी खबरें पेश कर रहे हैं. भारत में Amazon की नई म्यूजिक सेवा शुरू हुई, साथ ही रिलायंस बिग टीवी ने एक नया ऑफर पेश किया है. यहां पढ़ें इसी तरह की तमाम बड़ी खबरें...

Royal Enfield की दो नई बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें- खूबियां

Advertisement

Royal Enfield ने भारत में Thunderbird 350X और Thunderbird 500X को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 1.56 लाख रुपये और 1.98 रुपये रखी है. ये दोनों बाइक रेगुलर Thunderbird 350 और Thunderbird 500 पप बेस्ड हैं. हालांकि नए मॉडलों में काफी कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं. इन बाइक्स को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया है.

Amazon Music भारत में लॉन्च, Android-iOS-WEB पर उपलब्ध

Amazon ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने म्यूजिक स्ट्रिमिंग सर्विस Prime Music को लॉन्च कर दिया है. Android और iOS यूजर्स क्रमश: प्लेट स्टोर और ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा ये सेवा music.amazon.in के जरिए वेब पर भी उपलब्ध है.

इस फोन की बैटरी का दम Redmi Note 4 की चार बैटरी के बराबर!

Advertisement

Energizer के ब्रांड Avenir टेलीकॉम ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. इसमें Energizer Power Max P16K Pro, Energizer Power Max P490S और Energizer Hardcase H590S शामिल है. इन तीनों स्मार्टफोन्स में 18:9 रेश्यो डिस्प्ले के साथ फ्रंट और रियर में मिलाकर कुल चार कैमरे दिए गए हैं.

One Plus 6 की तस्वीरें लीक, iPhone X जैसा डिजाइन!

One Plus 5T लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं. चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इस साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च One Plus 6 लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि कंपनी इसे मई या जून तक लॉन्च करेगी.

Reliance Big TV का धमाका, 1 साल के लिए सभी चैनल मुफ्त

भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत भागीदारी निभाते हुए डायरेक्ट टू होम (DTH) कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने बुधवार को भारत में नए प्लान की घोषणा की. रिलायंस बिग के दावे के मुताबिक कंपनी नए प्लान में करीब 500 फ्री-टू-एयर चैनलों को 5 सालों के लिए मुफ्त में दिखाएगी, वहीं पेड चैनलों को एक साल के लिए ग्राहकों को फ्री में दिखाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement