Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

Moto G5 Plus की कीमतों में की गई कटौती, अब इस कीमत में खरीदें

Lenovo के स्वामित्व वाले मोटो ने भारत में Moto G5 Plus की कीमतों में कटौती कर दी है. बता दें ये कटौती ऐसे समय में की गई है जब कंपनी ने Moto G5S Plus को लॉन्च कर दिया है. Moto G5 Plus के 4GB रैम वैरिएंट जिसे मार्च में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, ग्राहक अब इसे कीमत में कटौती के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

Jio-Airtel की टक्कर में Vodafone ने पेश किया ये धमाकेदार ऑफर

Vodafone ने जियो और एयरटेल से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 392 रुपये का कॉम्बो प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का फायदा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक ही उठा पाएंगे. वोडाफोन का ये ऑफर त्योहारों के मौके के बीच आया है. वोडाफोन के इस प्लान में वॉयस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट दोनों ही ऑफर मौजूद हैं.

भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन Redmi 4A का नया वैरिएंट

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी ने मार्च में Redmi 4A लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसका एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. पहले इसे 2GB रैम और 16GB मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया था. अब इसका नया वैरिएंट आया है जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है.

Advertisement

Moto G5S Plus और Moto G5S भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

चीनी स्मार्टफोन मेकर लेनोवो ने भारत में Moto G5S Plus और Moto G5S लॉन्च किए हैं. इस बार कंपनी ने दो रियर कैमरे के साथ फोन उतारा है. हालांकि Moto G5S में एक ही रियर कैमरा है. जबकि Moto G5S Plus में दो रियर कैमरे दिए गए हैं और दोनों ही 13 मेगापिक्सल के हैं.

12 सितंबर को ऐपल इवेंट में लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

टेक्नॉनॉजी दिग्गज ऐपल अगले महीने नए iPhone के साथ बाजार में धमाका करने करने के लिए तैयार है. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 12 सितंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए अभी इन्वाइट्स भेजने शुरू नहीं किए हैं ना ही आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement