Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

रॉयल एनफील्ड के इस खास एडिशन के सारे यूनिट्स महज 178 सेकेंड में बिके

Royal Enfield दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकल ब्रांड्स में से एक है. कंपनी ने भारतीय बाजार में लिमिटेड एडिशन Classic 500 Pegasus को 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) में लॉन्च किया था. भारत के लिए इसके केवल 250 यूनिट्स ही सेल में रखे गए थे और ये सारे यूनिट्स 25 जुलाई 2018 को महज 178 सेकेंड्स में बिक गए.

Advertisement

WhatsApp: फेक न्यूज रोकने के लिए भारत में तैयार हो रहा ऐप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर अफवाहों को खत्म करने और फर्जी खबरों की पहचान करने के लिए दिल्ली के एक संस्थान में विशेषज्ञों की टीम एक ऐप बना रही है. ये ऐप बताएगी कि कोई मैसेज फर्जी है या नहीं.

Google के इन 'गो एडिशन' ऐप्स में मिलेंगे नए फीचर्स, यहां जानें

गूगल ऐप्स और सर्विसेज के लाइटवेट वर्जन 'गो एडिशन' को लेटेस्ट अपडेट में नए फीचर्स मिल रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल YouTube Go, Maps Go और Google Go ऐप्स को नए फीचर्स और फंक्शन के साथ अपडेट करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Idea का नया 295 रुपये वाले प्लान पेश, मिलेगा कॉल-डेटा-SMS

Idea ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 295 रुपये है. इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रहेगा. आइडिया अपने इस प्लान में वॉयस कॉल, SMS और डेटा तीनों के फायदे दे रही है. इस 295 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 42 दिनों की है. एयरटेल की बात करें तो कंपनी अपने 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में केवल वॉयस कॉल के फायदे ही ग्राहकों को देती है.

Advertisement

फेसबुक की तैयारी: आपत्तिजनक पोस्ट पर ऐसे लगेगी लगाम

ऐसी खबरों के सामने आने बाद कि फेसबुक के मॉडरेटर घोर दक्षिणपंथी विचारों और कम उम्र वालों के अकाउंट की सुरक्षा करते हैं, अब फेसबुक का कहना है कि वह 7,500 से ज्यादा कंटेंट समीक्षक तैयार कर रहा है, जो नफरत फैलानेवाले विचारों, आतंकवाद और बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी कंटेंट की प्लेटफार्म पर समीक्षा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement