Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

Twitter पर दिखी दिल्ली पुलिस की क्रिएटिविटी, ऐसे दिए सुरक्षा संदेश

आजकल चुनाव जितना हो या लोगों का दिल, सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी और प्रशासनिक अमला भी इसमें पीछे नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुद अपने नेताओं को सोशल मीडिया पर लोगों से संवाद स्थापित करने का सुझाव दिया था. इस बीच दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से गजब क्रिएटिविटी का नमूना देखने को मिला है. यहां क्रिएटिविटी के साथ लोगों को सड़क पर सुरक्षा के संदेश दिए गए हैं.   

Advertisement

24MP कैमरे वाला Vivo का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता

Vivo V7 की कीमत भारत में 2 हजार रुपये कम कर दी गई है. अब ये स्मार्टफोन 16,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. Vivo V7 को भारत में 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इस बदली हुई कीमत का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह उठा सकते हैं.

BSNL का न्यू ईयर ऑफर, लॉन्च हुआ ₹74 का कॉम्बो प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने न्यू ईयर के खास मौके पर 74 रुपये का एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. ये 1 जनवरी 2018 तक ही वैलिड है. यानी ग्राहक इस प्लान को इन दिनों में रिचार्ज करा सकते हैं और फायदा बाद में भी उठा सकते हैं.

FireTV से YouTube हटा दिया गया, लेकिन आप देख सकते हैं

Advertisement

Amazon Firestick यूज करते हैं तो आपके लिए यह बुरी खबर से कम नहीं है. क्योंकि यूट्यूब ने समय से पहले ही सपोर्ट खत्म कर दिया है. इससे पहले गूगल ने कहा था कि 1 जनवरी 2018 से Amzon Firestick पर यूट्यूब नहीं चलेगा. कुछ यूजर्स के लिए यह आज से ही ब्लॉक कर दिया गया है.

स्पैनिश कोर्ट का फैसला: पैरेंट्स पढ़ सकते हैं बच्चों का WhatsApp चैट

पैरेंट्स के अधिकार और जिम्मेदारियों को निजता के नियमों से ऊपर रखते हुए स्पेन के एक कोर्ट ने फैसला दिया कि बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर पैरेंट्स और गार्जियन निगरानी रख सकते हैं, साथ ही WhatsApp मैसेज भी पढ़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement