Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

मार्क जकरबर्ग का ऐलान, FB न्यूज फीड में होगा ये बड़ा बदलाव

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने इस साल कुछ आक्रामक बदलाव किए हैं. हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में बड़े बदलाव के बारे में बताया था. उन्होंने यहां तक कहा कि नए बदलाव लोगों को कई मामलों में फेसबुक से थोड़ा दूर भी कर सकते हैं.

Advertisement

Hero ने लॉन्च की 200cc बाइक, Pulsar-Apache से मुकाबला

देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नई Xtreme 200R को लॉन्च भारत कर दिया है. ये नई बाइक Bajaj Pulsar 200NS से मुकाबला करेगी. इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि कीमत 1 लाख रुपये से नीचे ही रखी जाएगी.

Nokia 3310 का 4G वेरिएंट लॉन्च, ये हैं फीचर्स

एचएमडी ग्लोबल ने आइकॉनिक फीचर फोन Nokia 3310 का 4G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. पिछले साल इसी महीने में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने Nokia 3310 का नया मॉडल लॉन्च किया था. हालांकि इसे किसी इवेंट में नहीं लॉन्च किया गया है, बल्कि कंपनी की वेबसाइट पर Nokia 3310 का 4G वेरिएंट दर्ज किया गया है.

5G मोबाइल फोन लाने Oppo ने Qualcomm से की साझेदारी

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने वैश्विक चिप निर्माता क्वॉलकॉम टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत क्वालकॉम 5G मोबाइल फोन्स बनाने में ओप्पो की मदद करेगी.

WiFi से 100 गुना तेज, भारत में हो रही है LiFi की टेस्टिंग

डिजिटल इंडिया का सपना तब तक पूरा नहीं हो सकता जबतक भारत इंटरनेट और कनेक्टिविटी के लिस्ट में निचले पायदान पर बना रहेगा. स्लो इंटरनेट स्पीड खराब कनेक्टिविटी की वजह से कई परेशानियां हैं. वाईफाई के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन अब आपको लाईफाई के बारे में भी जान लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement