Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Redmi Note 5 Pro यूजर्स के लिए खुशखबरी, आया लेटेस्ट एंड्रॉयड का अपडेट

Xiaomi Redmi Note 5 Pro को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में कमाल के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के साथ डुअल कैमरा दिया गया था. हालांकि इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कमजोरी इसमें दिया गया एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट बेस्ड MIUI स्किन था, अब कंपनी ने इस कमी को दूर करते हुए एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 9.5 को जारी कर दिया है

Advertisement
Acer का दमदार गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Acer ने भारत में अपने नए गेमिंग लैपटॉप Nitro 5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसके AMD Ryzen 5 मॉडल की शुरुआती कीमत 65,999 रुपये रखी है. वहीं इस लैपटॉप के इंटेल कोर-बेस्ड मॉडल की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है. ग्राहक इसे भारत में एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

WhatsApp में आया ये नया फीचर, अब चलेगी एडमिन की मर्जी

WhatsApp में एक नए फीचर ने दस्तक दी है जिससे ग्रुप एडमिन की ताकत अब और बढ़ जाएगी. इस नए फीचर को एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बिटा वर्जन 2.18.201 और iPhone के लिए स्टेबल वर्जन 2.18.70 में जारी किया गया है. इस नए फीचर के आने के साथ ही अब एडमिन तय कर पाएगा कि ग्रुप में कौन मैसेज भेजेगा.

Advertisement

6 लाख रुपये तक घटी कीमत के साथ कावासाकी Ninja ZX 10R लॉन्च

इंडिया कावासाकी मोटर्स (IKM) ने भारत में असेंबल किए गए Ninja ZX-10R और Ninja ZX-10RR को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 16.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. पहले इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 18.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 21.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.

Airtel का बड़ा धमाका, अब इस प्लान में मिलेगा 90GB डेटा

Airtel ने पहले की तुलना में ग्राहकों को 80 प्रतिशत तक ज्यादा डेटा देने के लिए अपने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी का ये प्लान मायप्लान इनफिनिटी के तहत आता है. इसमें 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये और 1,199 रुपये के प्लान्स भी शामिल हैं. बहरहाल कंपनी ने केवल 649 रुपये वाले प्लान में ही बदलाव किया है और अब इसमें एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को 90GB तक डेटा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement