Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iPhone में कर्व्ड डिस्प्ले और बिना टच के ही काम करने वाली स्क्रीन: रिपोर्ट

काफी समय बाद इस बार ऐपल ने iPhone X  के साथ पुरानी डिजाइन स्ट्रैटिजी को पूरी तरह बदल दिया और नया ट्रेंड सेट कर दिया. अब दूसरी कंपनियां iPhone X में दिए गए फीचर्स खास कर नॉच को कॉपी कर रही हैं. आने वाले समय में भी ऐपल कुछ ऐसा ही करने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भविष्य के iPhone को भी पूरी तरह बदल सकती है.

Advertisement

Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हेड ने ज्वाइन किया ऐपल, सिरी में हो सकता है बदलाव

गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपने प्रोडक्ट्स में देने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहा है. गूगल असिस्टेंट इसी का उदाहरण है. गूगल असिस्टेंट के बाद से ऐपल आईफोन में दिया जाने वाला वॉयस असिस्टेंट सिरी के बुरे दिन शुरू हो गए. इतना ही नहीं सिरी को अमेजॉन ऐलेक्सा से भी टक्कर मिलनी शुरू हो गई है. अब ऐपल के लिए चैलेंज ये है कि वो अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वॉयस असिस्टेंट सिरी पर ध्यान दे.

दमदार बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप वाले Lenovo के इस स्मार्टफोन पर 3 हजार की छूट

Lenovo K8 Plus स्मार्टफोन पर भारत में डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये स्मार्टफोन एक डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी वाला किफायती स्मार्टफोन है. इसमें 3,000 रुपये का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है. ग्राहक अब इसे 10,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

Nokia के तीन नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

HMD ग्लोबल ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने तीन नए स्मार्टफोन्स Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018) और Nokia 8 Sirocco को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 25,999 रुपये, 16,999 रुपये और 49,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इन स्मार्टफोन्स के साथ स्पेशल कैशबैक ऑफर्स भी दिए जाएंगे. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, नोकिया मोबाइल शॉप ओर प्रमुख मोबाइल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

रिलायंस जियो की नई पारी, पेमेंट्स बैंक शुरू, मिलेंगे ये फायदे

जियो पेमेंट बैंक ने अपना बैंकिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ये जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है जिन्हें अगस्त, 2015 में पेमेंट्स बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी. रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने तीन अप्रैल, 2018 से भुगतान बैंक के रूप में ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement