Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

गूगल का सबसे बड़ा इवेंट आज, iPhone X के टक्कर का Pixel 2 होगा लॉन्च

टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट मेड बाइ गूगल में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा. इस बार दो स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे- Pixel 2 और Pixel 2 XL. स्मार्टफोन के अलावा भी कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. गूगल के स्मार्टफोन सीधी तौर पर iPhone 8, 8 Plus और iPhone X से टक्कर लेंगे. इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S8, Galaxy S8 Plus से भी होगा. गूगल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात के 9.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

Jio ने पेश किया मेगा ऑफर, 2392 में स्मार्टफोन साथ में खूब सारा डेटा

भारती एयरटेल ते किफायती 4G फोन के आने से पहले ही जियो ने अपनी चाल चल दी है. जियो ने एयरटेल से मुकाबले में Lyf ब्रांड के दो स्मार्टफोन पर 5GB का मंथली डेटा और प्राइम मेंबरशिप का बंडल ऑफर निकाला है. इससे इन स्मार्टफोन्स की कीमत 50 प्रतिशत तक यानी करीब 2,500 रुपये तक कम हो जाएगी.

Skoda की 7 सीटर SUV Kodiaq भारत में हुई लॉन्च, ये है कीमत

चेज़ ऑटोमेकर Skoda ने भारत में अपने 7 सीटर SUV Kodiaq को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इस सेगमेंट में Skoda की ये पहली पेशकश है. इस सेगमेंट नई SUV का मुकाबला Toyota Fortuner और Ford Endeavour से रहेगा.

Advertisement

बिना बेजल डिस्प्ले वाला Xiaomi का पतला और खास स्मार्टफोन Mi Mix 2 भारत में होगा लॉन्च

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज शाओमी भारत में अपना बेजल लेस स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 10 ऑक्टूबर को Mi Mix 2 को लॉन्च कर दिया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. यह स्मार्टफोन भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण है. क्योंकि जिस सेंग्मेंट में कंपनी इसे लॉन्च करेगी उस सेग्मेंट में इस तरह के चंद स्मार्टफोन्स ही हैं.

SBI कार्ड यूज करते हैं तो गूगल ऑक्ट्रो से सावधान, कट रहे हैं पैसे

ऑफिस में बैठे हैं, काम कर रहे हैं और अचानक एक मैसेज आता है. मैसेज में लिखा होता है गूगल ऑक्ट्रो ट्रांजैक्शन सफल रहा और 250 रुपये कट गए. ऐसे एक नहीं बल्कि लगातार हर सेकंड् मैसेजों की झड़ी लग गई. पैसे कटते गए. 15 मिनट के अंतराल में 10 से ज्यादा मैसेज आए और आखिरकार अकाउंट से 12 हजार रुपये कट गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement