Advertisement

Noble Skiodo का 55-इंच स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत ₹49,999

Noble Skiodo का नया स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी है. यहां जानें क्या है खास इस टीवी में.

Noble Skiodo Smart TV Noble Skiodo Smart TV
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

Veira ग्रुप के हिस्से Noble Skiodo ने भारत में अपना नया 55-इंच UHD NB55SU01 A+ स्मार्ट TV लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस TV में 1,00,000 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट इनबिल्ट है. ग्राहक इस LED टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

इस टीवी में 55-इंच अल्ट्रा HD LED डिस्प्ले दिया गया है और इसका रिजोल्यूशन 3840p x 2160p का है. साथ ही इस टीवी में एंटी ग्लेयर पैनल और 200000:1 का डायनैमिक कॉन्ट्रास्ट रेश्यो भी मौजूद है.

Advertisement

इस टीवी में बेस और ट्रेबल एडजस्टमेंट के साथ 5 साउंड मोड्स दिए गए हैं. ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें पहले से ही इंस्टॉल किए गए ऐप्स मौजूद हैं. वेब ब्राउजिंग के अलावा यूजर्स इससे गेम्स भी खेल सकते हैं और ऑनलाइन कंटेंट भी देख सकते हैं. इसमें Wi-Fi और LAN का सपोर्ट दिया गया है.

इस टीवी में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब, अमेजन प्राइम और इरोज नाउ जैसे ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं. इस टीवी में दिए गए कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो 3HDMI इनपुट और 2 USB दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स पेन ड्राइव या HDD से मूवी या म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं.

इस टीवी में इसके अलावा इथरनेट पोर्ट का भी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें मिराकास्ट कनेक्टिविटी भी मौजूद है. इससे यूजर्स अपने डिवाइस की स्क्रीन को TV पर कास्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें इस टीवी के साथ ग्राहकों को अलग से वायरलेस की-बोर्ड भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement