Advertisement

गूगल मैप: नेविगेशन एरो को ऐसे बदलें मारियो कार्ट में

गूगल आइकॉनिक मारियो वीडियो गेम कैरेक्टर को सेलिब्रेट कर रहा है. इसके लिए गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है, क्योंकि अब यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं.

फोटो क्रेडिट- निनटेंडो फोटो क्रेडिट- निनटेंडो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

गूगल आइकॉनिक मारियो वीडियो गेम कैरेक्टर को सेलिब्रेट कर रहा है. इसके लिए गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है, क्योंकि अब यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं.

गूगल मैप्स के इंजीनियर (यूजर एक्सपीरिएंस) मुनीश दबास ने कहा कि कंपनी ने जापान की वीडियो गेम कंपनी निनटेंडो के साथ साझेदारी की है, ताकि 'मारियो को इस हफ्ते गूगल मैप पर आपके साथ ड्राइविंग एडवेंचर्स पर जोड़ा जा सके.'

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसे शुरू करने के लिए यूजर्स को पहले गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर जाकर गूगल मैप को अपडेट करना होगा. इसके बाद गूगल मैप ऐप खोलकर स्क्रीन की दायीं तरफ निचले हिस्से में पीले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद मैप आपसे पूछेगा कि क्या आप मारियो टाइम को एक्टिव करना चाहते हैं.

इसकी पुष्टि करते ही मारियो एक्टिव हो जाएगा और सामान्य तौर पर दिखने वाले नेविगेशन एरो की जगह पर 1990 के दशक का सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम कैरेक्टर मारियो दिखने लगेगा. बताया गया है कि भारत में यह अपडेट सोमवार से उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement