Advertisement

अब होगी ग्लास की 3D प्रिटिंग संभव

इंजीनियरों के दल ने एक प्रक्रिया विकसित की है, जिसके द्वारा अब ग्लास के कॉम्पलेक्स फॉर्म को 3D प्रिंट किया जा सकता है.

फोटो क्रेडिट- KIT फोटो क्रेडिट- KIT
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

इंजीनियरों के टीम ने एक ऐसा प्रोसेस डेवेलप किया है, जिसके द्वारा अब ग्लास के कॉम्पलेक्स फॉर्म को 3D प्रिंट किया जा सकता है.

जर्मनी के कार्लस्रुहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (KIT) के वैज्ञानिकों ने उच्च शुद्धता वाले क्वार्ट्ज कांच के नैनोपार्टिकल और लिक्विड पॉलीमर की छोटी मात्रा को मिलाया और इस मिश्रण को प्रकाश के जरिए एक विशेष बिंदु पर स्टीरियोलिथोग्राफी से क्यूर किया.

Advertisement

इस प्रक्रिया में पदार्थ जो लिक्विड बना रहा उसे एक सॉल्वेंट के जरिए धो दिया गया. इससे जरुरी स्ट्रक्चर बची रही. पॉलीमर अब भी कांच में मिला रहा. इसे धीरे-धीरे गर्म करके हटाया गया.

केआईटी इंस्टीट्यूट के माइक्रोस्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी के बस्टियन ई. रेप ने कहा, 'इसका शेप शुरू में एक पाउंड केक जैसा दिखता है, यह अभी भी अनस्टेबल है और इसलिए अंतिम चरण में पाउडर के रूप वाले कांच को इतना अधिक गर्म किया जाता है कि ग्लास के पार्टिकल्स आपस में मिल जाएं.

वैज्ञानिकों ने इस प्रक्रिया को नेचर पत्रिका में प्रकाशित किया है.

केआईटी के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई कांच की संरचना कुछ माइक्रोमीटर के रेंज में रिजोल्यूशन दिखाती है. एक माइक्रोमीटर एक मिलीमीटर का हजारवां भाग है. 3D वाले कांच का इस्तेमाल डेटा टेक्नोलॉजी में किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement