Advertisement

'आज तक' के नाम पर Fake News फैला रहा है ये YouTube चैनल, 65 हजार लोगों ने कर रखा है सब्सक्राइब

'आज तक' के नाम पर फेक न्यूज फैलाने का एक मामला सामने आया है. आज तक लाइव नाम का एक YouTube चैनल लगातार फेक न्यूज फैला रहा है. इस चैनल को 65 हजार से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है. PIB Fact Check टीम ने भी इसका फैक्ट चेक किया है.

आज तक के नाम पर फैलाई जा रही फर्जी खबर (फोटो क्रेडिट: PIB Fact Check/Twitter) आज तक के नाम पर फैलाई जा रही फर्जी खबर (फोटो क्रेडिट: PIB Fact Check/Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

Fake News या झूठी/भ्रामक खबर लगातार किसी ना किसी माध्यम से हम तक पहुंच ही जाती है. हालांकि, इन खबरों का फैक्ट चेक भी किया जाता है. लेकिन, कई बार लोग फेक न्यूज को ही सच मान लेते हैं. अब प्रतिष्ठित न्यूज चैनल 'आज तक' के नाम पर झूठी खबरें फैलाई जा रही है. 

इसको लेकर PIB (Press Information Bureau) की फैक्ट चेक टीम ने भी रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार, YouTube पर आज तक LIVE नाम से एक चैनल बनाया गया है. इस फेक चैनल को 65 हजार से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है. इस यूट्यूब चैनल से कई व्यक्तियों के मरने या सरकार के फैसलों पर गलत रिपोर्टिंग की जाती है. 

Advertisement

गलत तरीके से किया जा रहा है चैनल के लोगो का इस्तेमाल

आजतक के नाम पर चल रहे इस फेक चैनल ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक जानकारी भी फैलाई है. जबकि इसके माध्यम से किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है. चैनल के टेम्पलेट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि देखने में ये न्यूज चैनल की तरह लगता है. 

इसके वीडियो में आज तक के लोगो का भी गलत इस्तेमाल किया गया है. इस फेक YouTube चैनल की ओर से डाले गए सभी वीडियो आधारहीन और फेक होते हैं. लेकिन, आज तक की प्रतिष्ठता की वजह कई लोग इसे ओरिजिनल समझ लेते हैं. 

सब्सक्राइबर्स की संख्या 65 हजार से ज्यादा

इस वजह से चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या लगातार बढ़ते हुए 65000 पार कर गई. हालांकि, चैनल पर किए गए कई दावे को पहले भी फैक्ट चेक किया जा चुका है. लेकिन, आज तक के नाम पर चल रहा ये फर्जी चैनल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि आज तक के ऑफिशियल चैनल पर नाम के आपको एक टिक भी दिखेगा. इससे आम यूजर्स समझ सकते हैं कि ये चैनल ओरिजिनल या ऑफिशियल है. जबकि ऐसे किसी मिलते जुलते नाम वाले फर्जी चैनल के आगे टिक नहीं मिलेगा. 

सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी आज तक के नाम के आपको ब्लू टिक दिखेगा. इस वजह से इसके अलावा किसी मिलते-जुलते हैंडल से आपको सावधान रहने की जरूरत है.

आज तक के सभी हैंडल्स वेरिफाईड हैं, इसलिए अगर कहीं भी बिना वेरिफिकेशन वाले YouTube चैनल से आज तक के लोगो और नाम के साथ किसी तरह का वीडियो शेयर किया जा रहा तो इस पर भरोसा ना करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement