Advertisement

Xiaomi Mi TV के बाद अब तैयार हो जाएं One Plus TV के लिए

OnePlus TV भारत में कुछ समय के बाद लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने काफी पहले ही कहा था कि OnePlus TV पेश किया जाएगा और अब वक्त नजदीक है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

स्मार्टफोन के प्रीमियम सेग्मेंट में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus भारत में Smart TV लॉन्च करने की तैयारी में है. यह पहली रिपोर्ट नहीं है और हमने इससे पहले भी आपको OnePlus के स्मार्ट टीवी की खबर बताई थी. हालांकि तब कंपनी ने सिर्फ हिंट दिया था. लेकिन अब खबर है कि OnePlus TV जल्द ही भारत में लॉन्च की जा सकती है.

Advertisement

हालांकि OnePlus ने आधिकारिक तौर पर OnePlus TV की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने एक ट्वीट करके कहा है कि OnePlus TV अब ज्यादा दूर नहीं है. गौरतलब है कि इशान अग्रवाल पिछले कुछ समय से सटीक लीक कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने भी ये ट्वीट सूत्रों के हवाले से किया है और सूत्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.   

इस ट्वीट में OnePlus TV के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी इस इसी साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है. चूंकि चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में Mi TV को लेकर काफी आक्रामक है और शाओमी की स्मार्ट टीवी खूब बिक भी रही है, इसलिए वन प्लस निश्चित तौर पर शाओमी को इस कैटिगरी में टक्कर देगा.

Advertisement

पिछले साल OnePlus CEO Pete Lau ने हमें बताया था कि कंपनी OnePlus TV को 2019 के मिड में पेश कर सकती है. हालांकि बाद में ET को उन्होंने बताया कि OnePlus TV को 2020 में लॉन्च किया जा सकता है.  

भारत में इन दिनों स्मार्ट टीवी की कैटिगरी में शाओमी काफी आगे निकल चुकी है, अफोर्डेबल टीवी लॉन्च किए जा रहे हैं और बिक भी रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि OnePlus OLED नहीं, बल्कि फुल एचडी स्मार्ट टीवी लाएगा जिसे शाओमी के स्मार्ट टीवी को कड़ी टक्कर मिल सके. क्योंकि वन प्लस के स्मार्टफोन की कीमतें भी शुरू से आक्रामक रही है, इसलिए पूरी उम्मीद है कंपनी ज्याद फीचर्स के साथ आक्राम कीमत पर OnePlus TV लाकर मार्केट डिसरप्ट करने की कोशिश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement