Advertisement

काम नहीं कर रहा है Paytm वॉलेट, यूजर्स ने ट्विटर पर बताई परेशानी

डिजिटल पेमेंट वॉलेट Paytm के फंक्शन में दिक्कतें आ रही हैं. पारेशानियों का सामना कर रहे यूजर्स ने ट्विटर पर पेटीएम से जुड़ी दिक्कत के स्क्रीन शॉट्स साझा किए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

डिजिटल पेमेंट वॉलेट Paytm के फंक्शन में दिक्कतें आ रही हैं. पारेशानियों का सामना कर रहे यूजर्स ने ट्विटर पर पेटीएम से जुड़ी दिक्कत के स्क्रीन शॉट्स साझा किए हैं. जब आजतक ने इस दिक्कत की जांच की तो पता चला कि पेटीएम का ऐप काम नहीं कर रहा है. ऐप ओपन करने पर सेवा बाधित का संदेश मिल रहा है. इस वजह से गाहकों को ई वॉलेट से भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

ये दिक्कत किस वजह से है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हमने इस बारे में पेटीएम से संपर्क किया लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं मिला है.

खबर लिखे जाने तक पेटीएम ऐप में इरर मैसेज दिखाई दे रहा है. ट्विटर पर लोगों ने लिखा है कि उन्हें जरूरी भुगतान करने से पहले इरर मैसेज की वजह से परेशानी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement