Advertisement

Opera ब्राउजर में बड़ा बदलाव, अब कंप्यूटर पर ब्राउजिंग करते वक्त यूज करें व्हाट्सऐप और मैसेंजर

चैट ऑप्शन के अलावा इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं और इसलिए कंपनी इसे Opera Reborn बता रही है. प्रोजेक्ट Reborn के तहत कंपनी इस नए यूजर इंटरफेस को डेवेलप कर रही थी.

Opera Opera
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

ओपेरा ब्राउजर में नया अपडेट आया है. इस अपडेट में कई दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं. यह डेस्कटॉप ब्राउजर के लिए हैं. उदाहरण के तौर पर अब इस ब्राउजर में आप कई तरह के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूज कर सकते हैं.

कंपनी पिछले कुछ महीनों से डेस्कटॉप को पूरी तरह री डिजाइन करने का काम कर रही थी. अब धीरे धीरे नया अपडेट सभी यूजर्स को दिया जा रहा है. अपडेट मिलने के साथ ही ब्राउजर बदला हुआ दिखेगा और लेफ्ट साइट में मैसेंजर और व्हाट्सऐप का आइकन दिखेगा जहां से सीधे इन्हें यूज किया जा सकेगा.

Advertisement

ब्राउजिंग करते समय चैटिंग भी कर सकते हैं
चाहे फेसबुक मैसेंजर हो या फिर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम, ऐसे इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस को इस ब्राउजर में ही यूज किया जा सकता है. इतना ही नहीं ऐसे टैब को इस ब्राउजर में अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सेट कर सकते हैं. शॉर्टकट बना सकते हैं ताकि आसानी से इन्हें ऐक्सेस किया जा सके.

 

 

नए अपडेट के बाद अब ओपेरा ब्राउजर में यूज किए गए चैट्स के दौरान किसी फोटो को ड्रैग करके सेंड कर सकते हैं.

नए आइकन, एनिमेशन, कलर स्कीम और सिक्योरिटी फीचर्स
नए अपडेट में नए आइकन दिए गए हैं. इसके अलावा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए इसमें फीचर्स ऐड किए गए हैं. नए डिजाइन में एनिमेशन भी नए दिखेंगे. कंपनी के मुताबिक अब टॉप लेवल पेज पर अगर HTTPS नहीं है तो यूजर को वॉर्निंग दी जाएगी.

Advertisement

 

 

चैट ऑप्शन के अलावा इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं और इसलिए कंपनी इसे Opera Reborn बता रही है. प्रोजेक्ट Reborn के तहत कंपनी इस नए यूजर इंटरफेस को डेवेलप कर रही थी.

 

 

नए ओपेरा ब्राउजर में दिए गए शॉर्टकट्स स्पीड डायल होमपेज पर हेमशा दिखेंगे. यानी ब्राउजिंग करते समय भी यूजर चाहें तो चैटिंग कर सकते हैं. Windows 10 ओएस में ये अपडेट ये देखने में काफी यूजर फ्रेंडली और आसान लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement