Advertisement

पतंजलि के Kimbho ऐप की वापसी, होगा WhatsApp से मुकाबला

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने जानकारी दी कि किंभो ऐप 27 अगस्त को दोबारा वापसी करेगा.

किंभो ऐप ने की वापसी किंभो ऐप ने की वापसी
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंजलि के किंभो (Kimbho) ऐप ने वापसी की घोषणा की है. इस ऐप को अपडेटेड फीचर्स के साथ गूगल प्ले स्टोर और ios ऐप स्टोर पर 27 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा. इस बात की जानकारी पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर दी है. साथ ही बालकृष्ण ने ट्वीट में ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है और लोगों से सुझाव मांगे हैं. भारत में किंभो ऐप का मुकाबला फेसबुक के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप से है.

Advertisement

आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट किया, 'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आप के विश्वास के लिए पतंजलि परिवार आपके प्रति कृतज्ञ है, आप स्वतंत्रता दिवस के पावन उत्सव के साथ डिजिटल आजादी का जश्न 'किम्भो:' के नए और एडवांस फीचर्स के साथ मनाइये. किम्भो: ऐप में कुछ सूक्ष्म न्यूनताएं हो सकती है, उनके सुधार के साथ विधिवत 27 अगस्त 2018 को लॉन्च करेंगे. आपके सुझाव व समीक्षा का हम स्वागत करते है. आओ लॉन्च से पहले ही इस स्वदेशी 'किम्भो:' को पूरी दुनिया में गुंजा दे.'

गौरतलब है कि इस ऐप को मई के महीने में पेश किया गया था. हालांकि बाद में सुधार के लिए इस ऐप को हटा लिया गया था. इसके बारे में योग गुरू ने जून में कहा था कि ऐप को प्ले स्टोर ने नहीं बल्कि पतंजली द्वारा ही हटाया गया है. योग गुरु रामदेव ने कहा है था कि पतंजलि द्वारा तैयार किया गया चैटिंग ऐप किंभो वॉट्सऐप या दूसरे किसी भी चैट ऐप से किसी मायने में कम नहीं है, बल्कि ये ज्यादा यूजर फ्रेंडली है क्योंकि इसमें वॉट्सऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स हैं.

जून के महीने में आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में जब स्वेता सिंह ने किंभो को वॉट्सऐप का छोटा भाई बताया था तो बाबा ने कहा कि ये छोटा नहीं बल्कि बड़ा होगा. 25 करोड़ लोगों ने इसके बारे में सर्च किया. जो कि अपने आप में नई बात है. गूगल प्ले स्टोर ने इसे क्यों हटाया इस सवाल पर उन्होंने कहा था कि हमने इसे हटाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement