Advertisement

ऑनलाइन गेम में की चीटिंग तो इस देश में हो सकती है जेल

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान चीटिंग करने से किसी को जेल हो सकती है, शायद आपने नहीं सुना होगा. लेकिन ऐक देश ऐसा है, जहां इसके लिए सजा दी जाती है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

बड़े-बड़े छोटे अपराधों पर लोगों जेल जाते अक्सर सुना होगा, लेकिन एक देश ऐसा भी है जैसा गेम चीटिंग करने पर भी जेल जाना पड़ सकता है और यदि आप जेल नहीं जाना चाहते तो आपको इसके लिए फाइन देना होगा. फाइन की रकम भी कितनी है जान लिजिए. ये रकम है $18,000 या करीब 13 लाख रुपये.

Inven webzine की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया एक ऐसा देश है जहां गेम इंडस्ट्री प्रमोशन एक्ट के तहत किए गए एक नए संसोधन के अनुसार अगर आप अनएथिकल ऑनलाइन गेमिंग या बूस्टिंग करते हैं तो इसके लिए आपको 2 साल के लिए जेला जाना पड़ सकता है. या करीब 13 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.   

Advertisement

गेमिंग की भाषा में 'बूस्टिंग' उसे कहते हैं जब कोई प्लेयर बहुत जल्दी लेवल या एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेता है. ये तरीका साउथ कोरिया में काफी प्रचलित हो गया है इसलिए सरकार को इसमें निगरानी रखनी पड़ रहा है.

गेमिंग की दुनिया में बूस्टिंग के उदाहरण की बात करें तो ये तब होता है जैसे आप मैच के दौरान अपने दोस्त को विपक्षी टीम की ओर से खेलने के लिए कहते हैं और आप ही उसे मार देते हैं ताकि आपको कुछ रिवॉड्स जल्द मिल जाएं. या एक और उदाहरण की बात करें तो जैसे कोई बहुत ज्यादा अनुभवी प्लेयर एक मैच के दौरान एक बहुत कम अनुभवी प्लेयर की मदद के लिए 'स्मर्फ' (नया इंटरनेट अकाउंट) अकाउंट बनाता है.

साउथ कोरिया में बूस्टिंग बिजनेस में तब्दील हो गया है. इसलिए साउथ कोरिया की इसे काफी गंभीरता से ले रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement