Advertisement

Petya हमले में भारत 7वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश

वैश्विक साइबर सिक्योरिटी कंपनी सिमांटेक ने गुरुवार को कहा कि 27 जून को नए रैंसमवेयर 'Petya' हमले से एशिया प्रशांत और जापान (एपीजे) क्षेत्र में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रभावित होने वाले देशों में वह सातवें पायदान पर है.

Petya हमले में भारत 7वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश Petya हमले में भारत 7वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

वैश्विक साइबर सिक्योरिटी कंपनी सिमांटेक ने गुरुवार को कहा कि 27 जून को नए रैंसमवेयर 'Petya' हमले से एशिया प्रशांत और जापान (एपीजे) क्षेत्र में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रभावित होने वाले देशों में वह सातवें पायदान पर है.

सरकार ने बुधवार को पुष्टि की कि रैंसमवेयर हमले से देश का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह मुंबई का जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) और वैश्विक कंपनियों की कुछ स्थानीय विनिर्माण इकाइयां प्रभावित हुईं.

Advertisement

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हालांकि कहा कि यूक्रेन और रूस से शुरू हुए व्यापक रैंसमवेयर हमले से भारत व्यापक स्तर पर अपने को सुरक्षित रखने में कामयाब रहा है.

गुरुवार को एक पोस्ट में सिमांटेक सिक्योरिटी रिस्पॉन्स के एक जांचकर्ता ग्रेविन ओ'गोरमान ने कहा, 'Petya रैंसमवेयर हमला स्पष्ट तौर पर वाना क्राई हमले से प्रेरित था, जो पिछले महीने खासा चर्चा में रहा था. वाना क्राई के उद्देश्य अब तक स्पष्ट नहीं हुए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement