Advertisement

इस क्लब में रोबोट बजाता है DJ, लेकिन लोगों को नहीं आ रहा रास

आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी एडवांस हो गया है. आजकल रोबोट ट्रेड शेयर, रेस्टोरेंट का सुझाव देना और बीमारी का पता लगाना जैसे काम कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी रोबोट DJ के बारे में सुना है. Czech के एक पॉपुलर नाइट क्लब ने एक नए रोबोटिक DJ को काम पर रखा है.

Robot Dj, फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स Robot Dj, फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी एडवांस हो गया है. आजकल रोबोट ट्रेड शेयर, रेस्टोरेंट का सुझाव देना और बीमारी का पता लगाना जैसे काम कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी रोबोट DJ के बारे में सुना है. Czech के एक पॉपुलर नाइट क्लब ने एक नए रोबोटिक DJ को काम पर रखा है.

रायटर्स की खबर के मुताबिक, प्राग के Karlovy Lazne म्यूजिक क्लब ने एक इंडस्ट्रियल ग्रेड DJ को रखा है. ये रोबोट पहले व्हीकल एसेंबली प्लान्ट में उपयोग में लाया जाता था.

Advertisement

स्पूतनीक इंटरनेशनल की रिपोर्ट में क्लब के मैनेजर ने कहा कि, लोग ऐसे DJ को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने यूरोप में पहले कभी ऐसे चीज को नहीं देखा है. साथ ही मैं ये भी नहीं कह सकता कि पूरी दुनिया इससे मिलती जुलती चीज है भी या नहीं.

ये मैकेनिकल DJ एक विशाल हाथ वाले शेप का है, जिसमें पिंसर अटैच है. इसे डांस फ्लोर के ऊपर एक प्लेटफॉर्म पर रखा गया है. इसमें एक खास तरह का सॉफ्टवेयर डाला गया है, जिससे रोबोट गाने सेलेक्ट करता है और डांस भी करता है.

हालांकि कुछ कस्टमर्स ने क्लब के नए DJ को कोई ढंग की प्रतिक्रिया नहीं दी. एक मैक्सिकन टूरिस्ट ने का कहना है कि, रोबोट ये महसूस नहीं कर सकता कि लोग किसमें डांस करना चाहतें हैं. इसमें म्यूजिक को लेकर कोई भावना नहीं है. जब एक इंसान होता है तो वो जानता है कि मजा किसे कहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement