Advertisement

प्रियंका चोपड़ा पहली बार रहेंगी चार घंटे तक LIVE

प्रियंका चोपड़ा आज टेक दिग्गज फेसबुक के साथ मिलकर एक लाइव इवेंट का आयोजन करने जा रही हैं. जानें इस इवेंट में क्या होगा खास.

प्रियंका चोपड़ा, फोटो- इंस्टाग्राम प्रियंका चोपड़ा, फोटो- इंस्टाग्राम
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

प्रियंका चोपड़ा टेक दिग्गज फेसबुक इंडिया साथ मिलकर आज यानी 27 नवंबर को चार घंटे का एक लाइव इवेंट करने जा रही हैं. ये अपनी तरह का पहला लाइव इवेंट है, जिसे #SocialForGood (सोशल फॉर गुड) नाम दिया गया है. ये लाइव इवेंट चार घंटे तक चलेगा. इस लाइव के दौरान फिल्म, स्पोर्ट्स और म्यूजिक जगत के कई सितारे भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement

#SocialForGood फेसबुक लाइव 27 नवंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जोकि शाम 4:00 pm (IST) तक जारी रहेगा. इस इवेंट के दौरान मेंटल हेल्थ अवेयरनेस और महिलाओं के खिलाफ हो रही साइबर अपराध की घटनाओं जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी.

चार घंटे तक चलने वाले इस लाइव इवेंट में जो दिग्गज मौजूद होंगे उनमें आयुष्मान खुराना, सौंदर्य रजनीकांत, रिताभरी चक्रवर्ती, इम्तियाज अली, फाल्गुनी नायर और पूजा ढींगरा का नाम शामिल है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स में एक पोस्ट शेयर किया है, जहां एक्ट्रेस ने #SocialForGood Live-Athon की जानकारी दी है.

प्रियंका केवल एक्टर और प्रोड्यूसर ही नहीं है बल्कि UN गुडविल एंबेसडर भी हैं. फेसबुक के साथ इस साझेदारी के जरिए प्रियंका प्रेरणादायक कहानियों के जरिए सकारात्मक संदेश देना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement