Advertisement

Realme Smart TV के लिए ब्लाइंड ऑर्डर शुरू, जानें डिस्काउंट और प्रॉसेस

Realme Smart TV के लिए लॉन्च से पहले ऑर्डर लिया जा रहा है. कंपनी ने इसे ब्लाइंड ऑर्डर का नाम दिया है.

Realme Smart TV Realme Smart TV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

चीनी कंपनी Realme भारत में 25 मई को Realme Smart TV लॉन्च कर रही है. इससे पहले कंपनी ने ब्लाइंड ऑर्डर लेने शुरू किए हैं. ब्लाइंड ऑर्डर यानी लॉन्च से पहले ही अगर इसे ऑर्डर करते हैं तो ये 100% सुनिश्चित किया जाएगा कि ब्लाइंड ऑर्डर करने वाले कस्टमर के लिए ये टीवी उपलब्ध कराया जा सके.

ब्लाइंड ऑर्डर करने पर कस्टमर्स को 500 रुपये का कूपन मिलेगा. इसे 30 जून से पहले Realme की वेबसाइट पर खरीदने के लिए यूज किया जा सकता है.

Advertisement

Realme के मुताबिक ब्लाइंड ऑर्डर लाइव हो चुका है. जिन कस्टमर्स को Realme Smart TV के लिए ब्लाइंड ऑर्डर करना है वो 2,000 रुपये डिपॉजिट कराएंगे.

2,000 रुपये का अमाउंट कस्टमर्स को 24 मई से पहले Realme को देना होगा. कंपनी की वेबसाइट पर इसका ऑप्शन उपलब्ध करा दिया गया है. इसके लिए कस्टमर्स को यहां रजिस्टर कराना होगा और इसके बाद ही कस्टमर्स इसके लिए एलिजिबल होंगे.

ब्लाइंड ऑर्डर के लिए पैसे देने के बाद जब Realme Smart TV लॉन्च होगा तब असल ऑर्डर प्लेस करना होगा. 31 मई से पहले टीवी का पूरा पैसा देना होगा. इसके लिए My Order पर जा कर ऑप्शन मिलेंगे.

2,000 रुपये दे कर ब्लाइंड ऑर्डर करने के बाद अगर किसी कस्टमर को Realme Smart TV नहीं चाहिए तो इसके लिए My Order सेक्शन में जा कर रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी. इसे भी 31 मई से पहले करना होगा.

Advertisement

अगर कोई कस्टमर जिसने 2,000 रुपये दे कर ब्लाइंड ऑर्डर किया है 31 मई तक रिफंड रिक्वेस्ट दर्ज नहीं करता तो वो Realme Smart TV नहीं ले पाएगा. हालाकि उसका पैसा 5-7 दिनों में अकाउंट में भेज दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement