Advertisement

1 करोड़ डाउनलोड के साथ एंड्रॉयड प्ले स्टोर में छाया रिलायंस जियो ऐप

रिलायंस जियो अब आने वाले दिनों में स्मार्टफोन कंटेंट सर्विस में नंबर-1 बनने की राह पर है. जियो लॉन्च के बाद से ही इसके लगभग सभी ऐप्स एंड्रॉयड और एप्पल के ऐप स्टोर में टॉप ट्रेंड कर रहे हैं.

Reliance Jio Apps Reliance Jio Apps
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

रिलायंस जियो ने न सिर्फ 4G इंटरनेट के लिए ही भारत के स्मार्टफोन कस्टमर्स के बीच तहलका मचाया है ऐसा नहीं है, बल्कि इसने इसके अलावा जगह अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. जियो सिम के साथ कंपनी सभी स्मार्टफोन में My Jio ऐप के तहत 11 ऐप इंस्टॉल करने की सलाह देती है. कंपनी के अपने Lyf ब्रांड में ये 11 ऐप पहले से ही इंस्टॉल होते हैं.

Advertisement

कंटेंट सर्विस की तरफ ज्यादा ध्यान
मकसद साफ है कंपनी मोबाइल के अलावा ऑन डिमांड और कंटेंट सर्विस पर भी खासा ध्यान दे रही है. क्योंकि जब देश में सरकार और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स टोरेंट वेबसाइट बंद कर रही हैं वैसे में यूजर्स स्मार्टफोन में ऑन डिमांड वीडियो ऐप की तरफ बढ़ता है. जाहिर है अगर आप इंटरनेट से फिल्म या गाना डाउनलोड नहीं कर पाएंगे तो ऐसा ऐप ढूंढेंगे जहां फिल्म सहित म्यूजिक भी मिल सके. इसे रिलायंस ने बखूबी समझा है और इसलिए ही एक साल तक अपने सभी ऐप्स के लिए सबस्क्रिप्शन फ्री कर दिया है. आम तौर पर ऐसे ऐप्स के लिए यूजर्स को भारी भरकम बिल सब्सक्रिप्शन फी देने होते हैं.

टॉप पर बने हुए हैं रिलायंस जियो के ऐप्स
भारत में सबसे ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यूजर हैं और रिलायंस जियो का My Jio ऐप एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर के टॉप फ्री ऐप में पिछले 10 दिनों से नंबर-1 है. टॉप चार्ट्स में पहले व्हाट्सएप का कब्जा होता था, लेकिन अब यह दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर भी जियो का 4G वॉयस ऐप है जबकि चौथे नंबर पर चियो टीवी लाइव है. पांचवे नंबर पर जियो सिनेमा मूवी और टीवी म्यूजिक ऐप है. कुल मिलाकर टॉप 10 में 6 ऐप जियो के हैं और टॉप 20 फ्री ऐप्स में 10 ऐप सिर्फ रिलायंस जियो के हैं.

Advertisement

जाहिर है ज्यादा से ज्यादा लोगों में रिलायंस जियो खरीदने की होड़ है और जो लोग इसे खरीद रहे हैं वो इन तमाम ऐप्स को डाउनलोड कर रहे हैं. और यही वजह है कि गूगल प्ले स्टोर के फ्री ऐप सेक्शन में जियो का ही डंका बज रहा है.

स्लो काम कर रहे हैं ऐप्स
हमने इसके कई ऐप्स को यूज करने की कोशिश की तो यह काफी स्लो मिला. इसके अलावा ज्यादातर ऐप्स में बग हैं और वो ठीक से काम नहीं करते.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो के लॉन्च के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि एक साल इन तमाम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन फ्री है. साथ ही उन्होंने इस ओर भी इशारा किया था कि फिलहाल इसकी शुरुआत है इसलि इन सर्विसेज में दिक्कत आ सकती है.

एप्पल के ऐप स्टोर में भी छाया रिलायंस जियो
सिर्फ एंड्रॉयड के प्ले स्टोर में ही नहीं बल्कि अब जियो ऐप्स का बोलबाला एप्पल के ऐप स्टोर में देखा जा सकता है. फ्री ऐप सेक्शन में यहां भी यह टॉप-10 में पहुंच चुका है.

दिलचस्प बात यह है कि My Jio को लॉन्च हुए ज्यादा महीने नहीं हुए हैं, लेकिन इसे गूगल प्ले स्टोर के जरिए 10 मिलियन डाउलोड किया जा चुका है.

Advertisement

शॉपिंग ऐप भी बना नंबर-1
इसी बीच रिलायंस जियो का ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (AJIO Online Shopping App) ने भी रफ्तार पकड़ी है और एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर के टॉप न्यू ऐप में कई दिनों से नंबर-1 बना हुआ है. यानी इसे भी लोग जमकर डाउनलोड कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement