Advertisement

मार्केट में आया #RelianceJio: यकीन मानिए आपके लिए कुछ भी नहीं है फ्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फ्री रोमिंग और कॉलिंग के ऐलान के साथ रिलायंस जियो लॉन्च किया है, लेकिन क्या यह 'फ्री' पूरी तरह फ्री है या आपको पैसे देने होंगे.

लॉन्च हो गया रिलायंस जीयो 4G लॉन्च हो गया रिलायंस जीयो 4G
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक यानी एजीएम के दौरान जियो 4जी सर्विस के प्लान के बारे में बताया है. उन्होंने इस दौरान टैरिफ के तीन पिलर्स का जिक्र किया है. उन्होंने सबकुछ फ्री होने की बात कही, लेकिन हम आपको टैरिफ के बारे में बताते हैं जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कुछ भी फ्री नहीं है.

Advertisement

ये हैं तीन पिलर्स

पहला, यूजर्स या तो डेटा के लिए पैसे देंगे या वॉयस के लिए. दूसरा, डेटा सस्ता होना चाहिए और तीसरा, कीमतें सरल होनी चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया है कि रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान्स दुनिया में सबसे सस्ते होंगे.

VoLTE के जरिए फ्री वॉयस कॉल, लेकिन डेटा के लिए देने होंगे पैसे
वॉयस कॉल फ्री VoLTE के जरिए होगा, यानी आप VoLTE वाले स्मार्टफोन से दूसरे VoLTE एनेबल स्मार्टफोन पर देश भर में फ्री कॉल कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने रोमिंग फ्री करने की भी बात कही है.

10 टैरिफ प्लान्स में से चुनने होंगे
रिलायंस जियो के सिर्फ 10 टैरिफ प्लान होंगे जिनमें से आप एक चुन सकते हैं. डेटा पैक की शुरुआत 5 पैसे प्रति एमबी से होगी और 1GB डेटा की कीमत 50 रुपये होगी.

Advertisement

149 रुपये से 4,999 रुपये तक हैं प्लान
कंपनी ने स्मॉल (S) से लेकर ट्रिपल एक्स एल (XXXL) तक के प्लान रखे हैं. प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है जिनमें 0.3GB 4G डेटा मिलेगा और 100 एसएमएस फ्री होंगे.

दूसरा पैक M : 499 रुपये का है जिसमें 4GB 4G डेटा मिलेगा और रात में यूजर्स अनलिमिटेड फ्री 4G यूज कर सकते हैं.

लार्ज पैक XL, XXL और XXXL हैं. इनकी कीमत क्रमशः 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2499 रुपये और 4999 रुपये है. डेटा पैक में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉल भी मिलेंगे. यानी वॉयस कॉल फ्री तो होंगे लेकिन इसके लिए आपको डेटा चार्ज देना होगा.

एप की सब्स्क्रिप्शन फ्री होगी, लेकिन डेटा के लिए आपको पैसे देने होंगे.
डेटा पैक्स में ही रिलायंस जियो के प्रीमियम एप की सुविधा भी मिलेगी. ये सभी एप्स सभी यूजर्स के लिए दिसंबर 2017 तक फ्री हैं, लेकिन आपको इसके लिए डेटा पैक के पैसे देने होंगे.

इन एप में टोटल 11 एप हैं. जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो बीट्स, जियो मेगा, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव, जियो सिक्योरिटी और जियो मनी. अगर आप जियो सिम लेंगे तो इन एप्स की सब्स्क्रिप्शन दिसंबर 2017 तक फ्री होंगी.

फिलहाल एप काफी स्लो हैं और सभी सर्विसेज नहीं है उपलब्ध
गौरतलब है कि ये 11 एप धीमे काम करते हैं और फिलहाल इनमें तमाम सर्विसेज शुरू भी नहीं हुईं हैं.

Advertisement

फ्री सर्विसेज 5 सितंबर से शुरू होंगी, हालांकि पिछले कुछ महीनों से प्रीव्यू ऑफर के तौर पर यूजर्स को यह फ्री मिल रहे हैं. कंपनी के मुखिया ने इसे दुनिया का सबसे सस्ता वेलकम ऑफर बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement