Advertisement

रिलायंस जियो का नया Jio Dongle2, कीमत 1,999 रुपये

रिलायंस जियो का एक नया प्रोडक्ट बाजार में है Jio Dongle 2. कंपनी ने आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलांयस डिजिटल स्टोर में इसकी बिक्री शुरू हो गई है.

ट्विटर यूजर ने पोस्ट की है यह फोटो ट्विटर यूजर ने पोस्ट की है यह फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

रिलायंस जियो ने एक नया 4G WiFi डोंगल 'Jio Dongle 2' लॉन्च किया है जिसके जरिए आप डेस्कटॉप या लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इसकी फोटो और हैंड्स ऑन वीडियो जारी किए हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने JioFi लॉन्च किया था जिसमें बैट्री नहीं थी. वैसे ही इस नए डोंगल में भी बैट्री नहीं होगा और यह JioFi की तरह ही 4G डिवाइस ने होने पर भी इसके जरिए इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं. यानी आपको इसमें पावर देने के लिए इसे लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा.

Advertisement

खबरों के मुताबिक इसकी बिक्री रिलायंस डिजिटल स्टोर पर शुरू हो गई है जहां इसकी कीमत 1,999 रुपये है. इसके साथ जाहिर है आपको जियो सिम भी मिलेगा और सिम का मतलब 31 दिसंबर 2016 तक अनलिमिटेड डेटा फ्री मिलेगा.

हाल ही में कंपनी ओलेड डिस्प्ले वाला JioFi 4G वायरलेस हॉट्स्पॉट लॉन्च किया था जिसमें 2,600mAh की बैट्री दी गई है. फिहलाल यह रिलायंस डिजिटल स्टोर पर 1,999 रुपये में उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement